ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार मां और दो साल की बेटी की मौत
•बेटा और पति बाल-बाल बचे, पुलिस ने किया मामला दर्ज
बटाला,(विक्की कुमार)। बटाला के अड्डा धर्मकोट बग्गा में एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार मां और उसकी दो साल की बेटी को अपनी चपेट में ले लिया। उक्त दोनों मां और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं मोटरसाइकिल चालक पति और उसका 6 वर्षीय बेटा बाल-बाल बच गए। मृतक महिला की पहचान मनजीत कौर पत्नी हरजोत सिंह (30) निवासी गांव बिजलीवाल और जसप्रीत कौर (2) के रूप में हुई है। वहीं इस सड्क हादसे के बाद बटाला के सिविल अस्पताल में मृतका के ससुराल पक्ष और मायका पक्ष के बीच झगड़ा हो गया और एक दूसरे को गाली गलौज भी हुआ। मायका पक्ष का कथित आरोप था कि यह सड़क हादसा नही है बल्कि यह सड़क हादसा बनाया गया है। वहीं पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसा रविवार देर रात का है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पति हरजोत सिंह निवासी गांव बिजलीवाल ने बताया कि वह अपनी पत्नी मनजीत कौर,बेटे अंशप्रीत और बेटी जसप्रीत कौर के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपनी बहन के गांव धीर जा रहे थे , जब वह अड्डा धर्मकोट बग्गा के पास पहुंचे तो पीछे डेरा बाबा नानक की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनके मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे उसकी पत्नी मनजीत कौर और बेटी जसप्रीत कौर ट्रक के टायरों के नीचे आ कर बुरी तरह से कुचली गई और उक्त दोनों मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वह और उसका बेटा अंशप्रीत सिंह बाल-बाल बच गए। इस संबंध में थाना किला लाल सिंह के एएसआई बचितर सिंह ने बताया कि मनजीत कौर औैर उसकी बेटी जसप्रीत कौर का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बटाला के सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं थाना किला लाल सिंह ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।