बीएसएफ जवानों द्वारा सीमा से तीन पैकेट हेरोइन और एक पिस्टल सहित, एक मैगजीन बरामद।
डेरा बाबा नानक (विनोद सोनी)। हल्का डेरा बाबा नानक के आधीन आती बीएसएफ की 89 बटालियन के बीओपी केपी जट्टन पर बीएसएफ पार्टी ने गश्त व विशेष सर्च अभियान के दौरान तीन पैकेट हेरोइन व एक मैगजीन के साथ एक पिस्टल बरामद किया है। जानकारी के अनुसार वीरवार की देर रात बीएसएफ जवान गश्त कर रहे थे। तभी उन्हों कुछ संदिग्ध चीजें दिखे। सर्च किया तो कपड़े में ढके हुए 3 पैकेट संदिग्ध हेरोइन , एक पिस्टल और एक मैगजीन बरामद हुआ। वही बताया जा रहा है कि पिस्टल चाइना का बना हुआ है। पकड़ी गई हेरोइन की मात्रा 3 किलो 30 ग्राम है।
Live Share Market