7वां वेतन आयोग लागू ना होने से नाराज बेरिंग कॉलेज के शिक्षकों ने किया प्रदर्शन।
चेतावनी- मांगों की तरफ ध्यान ना दिया तो 5 सितंबर को बरनाला में करेंगे रोष रैली
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला। पंजाब फैडरेशन ऑफ यूनिवर्सिटी कॉलेज आरगनाईजेशन के आहवान पर वीरवार को बटाला के बेरिंग यूनियन क्रिश्चयन कॉलेज के शिक्षकों ने प्रदर्शन किया। शिक्षकों का यह प्रदर्शन दो घंटे तक चला। इस प्रदर्शन में शिक्षकों द्वारा पंजाब में 7वां वेतन आयोग को लागू न करने और पंजाब की उच्च शिक्षा को यूजीसी के साथ डी-लिंक करने की नीति का विरोध जताया गया।
इस मौके पर पीसीसीटीयू के जिला प्रधान डॉ. ललित कुमार ने बताया कि उनका प्रदर्शन सरकार द्वारा उच्च शिक्षा के प्रति बेरूखी और कॉलेज शिक्षकों की लंबे समय से मांगों को पूरा ना करने की वजह से है। उन्होंने बताया कि यूजीसी का 7वां वेतन आयोग पूरे भारत में 2018 से लागू हो चुका है मगर पंजाब सरकार ने अभी इसको पंजाब में लागू नही किया। उन्होंने आगे चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगें ना मानी तो 5 सितंबर को पंजाब के सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी के अध्यापक पंजाब के उच्च शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर के शहर बरनाला में रोष रैली करके प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि पंजाब की मौजूदा सरकार ने विधान सभा चुनावों में शिक्षकों के साथ जो वादे किए थे,वह अभी तक पूरे नही किए जिसमें 7 वां वेतन आयोग को लागू करना प्रमुख रूप में था। इस मौके पर प्रो.परमिंदर कौर, प्रो.राजीव मैकमूलन,प्रो.नीरज शर्मा,रजनी बाला,प्रो.पवन कुमार शर्मा, प्रो.आर.के गुलाटी,डॉ. राजन चौधरी, प्रो.किरण,मनदीप बेदी,डॉ जगविंदर कौर आदि मौजूद थे।