सड़क हादसा- तेल से भरे टैंकर और कोयले से भरे ट्राले की बीच टक्कर, एक युवक की मौत।
विक्की कुमार
बटाला। गुरदासपुर-पठानकोट हाइवे पर स्थित बटाला के गांव खतीब के पास दो वाहनों की हुई भिंडत में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। भिंडत बुधवार को सुबह सरसों के तेल से भरे टैंकर और कोयले से भरे ट्राले के बीच हुई। भिंडत इतनी भयानक थी कि दोनों ही वाहन पलट गए और टैंकर में बैठे कलीनिर की मौके पर ही गई। जबकि टैंकर चालक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को सुबह पठानकोट नेशनल हाइवे पर दो वाहन गुजर रहे थे। एक सरसों के तेल से भरा टैंकर था जो जोधपुर से आ रहा था तो दूसरी तरफ कोयले से भारा ट्राला था। गांव के लोगों ने बताया कि कोयले से भरा ट्राला गुरदासपुर की तरफ सड़क पर खडा था तो अचानक पीछे से तेल से भरे टैंकर ने उसको टक्कर मार दी। इस भिंडत में टैंकर में बैठे कलीनिर की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वाले युवक की पहचान बलजोध सिंह (32) निवासी गांव तिब्बड़ गुरदासुपर के रूप में हुई है जबकि टैंकर चालक सर्बजीत सिंह निवासी गांव तिब्बड़ बुरी तरह से घायल हो गया। वहीं पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर दोनों वाहनों के बीच फंसी बलजोध सिंह के मृतक का शव को बाहर निकाला और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।