20 साल के कुंवर अमृतबीर सिंह ने एक मिंट में फिंगर पर 45 पुशअप लगाकर ‌गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज करवाया अपना नाम

विक्की कुमार

बटाला। एक मिंट में फिंगर टिप्स विद कलैप से 45 पुशअप लगाकर गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करवा बटाला के नजदीकी गांव उमरवाला के रहने वाले 20 साल के कुंवर अमृतबीर सिंह ने पूरे जिला ही नही बल्क‌ि पूरे भारत का नाम रौशन किया है। वहीं परिवार में बेटे की इस उपलब्धि पर खुशी है। वहीं बतां दे क‌ि कुंवर अमृतबीर सिंह ने घर में ही बिल्कुल देसी अंदाज से अभ्यास करके इस बड़े मुकाम को हासिल किया है।

इस संबंध में कुंवर अमृतबीर सिंह ने मंगलवार की शाम को जानकारी देते हुए बताया कि उसने छोटी ऊमर में ही कुछ अलग करने का मन बनाया था। इस उदे्श्य को पूरा करने के लिए वह बाहर कहीं भी नही गया बल्क‌ि घर में देसी ढंग से मेहनत करके उसने आज यह बहुत बड़ा मुकाम हासिल किया है। उसने एक मिंट में फिंगर टिप्स पर 45 पुशअप लगाकर इजिप्ट के एक नौजवान का रिकार्ड तोड़ा है। कुंवर अमृतबीर सिंह ने आगे बताया कि इससे पहले भी उन्होंने एक मिंट ने 118 नकल पुशअप लगाकर अपना नाम वर्ल्ड रिकार्ड ऑफ इंडियां में दर्ज करवाया था। इसके बाद इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में उसने 30 सैकेंड में 35 सुपरमैन पुशअप लगाए थे। उन्होंने बताया क‌ि वह घर में ही देसी ढंग से तैयार किए गए अपने जिम में ही कसरत करता है। प्रतिदिन वह दो घंटे कसरत करता है। उन्होंने बताया कि उसका उदे्श्य है कि आज के युवाओं को अपनी फिटनैस की तरफ प्रेरित करना है। आज सोशल मीडियां पर भी उसकी अच्छी फैन फौलविंग है। उन्होंने भारत के अलावा विदेशों से भी युवा वर्ग का समर्थन मिल रहा है। वहीं कुंवर अमृतबीर सिंह के परिवार वालों ने अमृतबीर की इस बड़ी सफलता भी खुशी प्रगट की है। वहीं परिवारिक सदस्यों को यह मलाल भी है कि अमृतबीर द्वारा इस मुकाम तक पहुंचने के बावजूद भी अमृतबीर स‌िंह का किसी सरकार और प्रशासन तक ने अभी तक सम्मान तक नही किया मगर फिर भी उन्हें सरकार सम्मान का इंतजार रहेगा।

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
.
error: Content is protected !!
Close