बेकाबू कार पेड़ से टकराई, दो साल की बच्ची समेत तीन लोगों की मौत
न्यूज 4 पंजाब ब्यूरो
बटाला। शादी समारोह से वापिस आ रहे कार में सवार 6 लोगों में से दो साल की छोटी बच्ची समेत 3 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई जबकि कार चालक समेत तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गये। सड़क हादसे का कारण कार का संतुलन बिगड़ना बताया जा रहा है। तेज गति बेकाबू कार पेड़ से टकराने के कारण बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा इतना भयानक था कि कार वृक्ष से टकराने के बाद हवा में उछल कर खेतों में जा गिरी। जानकारी के अनुसार कुलबीर सिंह निवासी गांव चाहल कलां जो फौजी है, गांव अम्मोनंगल में अपने रिश्तेदारों की शादी समारोह में रविवार को सुबह गया हुआ था। कुलबीर के साथ उसका बेटा युवराज सिंह, पत्नी कुलजीत कौर, दो साल की बेटी औंकारप्रीत कौर, रिश्तेदार भजन कौर और सर्बजीत कौर सभी निवासी चाहल कलां शादी समारोह में गए हुए थे। रविवार को शाम को वह गांव अम्मोनंगल से सिविफ्ट कार में वापिस अपने घर गांव चाहल कलां की तरफ आ रहे थे। कार कुलबीर सिंह चला रहा था। जब कार रास्ते में गांव नत्त् के पास पहुंची तो तेज गति कार अपना संतुलन खो बैठी और सड़क के किनारे सीधा वृक्षों से टकरा कर हवा में उछलते हुए नजदीकी खेतों में जा गिरी। इस सड़क हादसे में मौके पर ही कुलबीर सिंह की दो साल की बच्ची औंकारप्रीत कौर, भजन कौर और सर्बजीत कौर की मौत हो गई जबकि कुलबीर सिंह ,उसका बेटा युवराज सिंह और पत्नी कुलजीत कौर बुरी तरह से घायल हो गये जिन्हें बटाला से अमृतसर रेफर कर दिया गया है। इस संबंध में थाना रंगड नंगल की एसएचओ इंस्पेक्टर बलजीत कौर ने बताया कि फिलहाल मृतकों के वारिसों के बयान लेने के लिए बुलाया गया है। फिलहाल पुलिस 174 की कार्रवाई करके शवों का पोस्टमार्टम करवाएगी।