गुरूद्वारा साहिब की गोलक तोड़ पैसे चुराए
•सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए आरोपी की तस्वीरें
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला। बटाला के गांव बद्दोवाल में वीरात की रात को करीब डेढ़ बजे एक अज्ञात युवक ने गुरूद्वारा साहिब में घुस कर पैसों की गोलक को तोड़ कर पैसे उड़ा लिए। गांव वालों के अनुसार पहले आरोपी ने गुरूद्वारा श्री गुरू तेग बहादुर जी का मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ा ,फिर गोलक को तोड़ने की वारदात को अंजाम दिया। इस घटना के बारे में शुक्रवार को सुबह करीब साढ़े तीन बजे पता लगा जब संगत ने गुरूद्वारा साहिब में पहुंच कर गोलक को टूटा हुआ देखा। फिलहाल थाना रंगड नंगल की पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस संबंध में थाना रंगड नंगल के एसएचओ मनबीर सिंह ने बताया कि इस घटना की सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे है। नकाबपोश आरोपी युवक ने इस वारदात को रात के करीब डेढ़ बजे अंजाम दिया है। सबसे पहले आरोपी ने गुरूद्वारा साहिब का मुख्य गेट का ताला तोड़ा,उसके बाद वह गोलक को बाहर ले आया ओर उसमें से पैसे निकालकर फरार हो गया। एसएचओ ने बताया कि गांव वासियों का कहना है कि गोलक में 15 से 20 हजार रूपए थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।