राखी बांधकर वापिस आ रहे पारिवार की कार वृक्ष से टकराई,पति-पत्नी की मौके पर मौत
•बेटा और बेटी गंभीर घायल, नाजुक हालत को देखते हुए बटाला से अमृतसर किया रेफर
(विक्की कुमार)
बटाला। बटाला के गांव हरचोवाल के पास शुक्रवार की बाद दुपिहर को अचानक से एक कार ने अपना संतुलन खो दिया और कार सड़क के किनारे एक वृक्ष से जा टकराई। इस टक्कर में कार सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनके दोनों बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए। घायल बच्चों को कार से निकाल कर आस-पास के लोगों ने एंबूलेंस द्वारा बटाला के सिविल अस्पताल पहुंचाया मगर उक्त दोनों बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें अमृतसर रेफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि वीरवार को गुरजीत कौर अपने परिवार समेत अपने भाई को राखी बांधने गई थी,शुक्रवार को जब उक्त कार पर सवार होकर वापिस अपने घर आ रहा था ,तभी हादसा हुआ।
मृतकों की पहचान गुरजीत कौर (पत्नी ) और सतनाम सिंह (पति) निवासी गांव हरचोवाल के रूप में हुई है जबकि दोनों घायल बच्चों की पहचान परनीत कौर (7) और गुरवीत सिंह (4) के रूप में हुई है। वहीं कार भी इस हादसे में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
जानकारी के अनुसार वीरवार को गुरजीत कौर निवासी हरचोवाल अपने परिवार समेत अपने भाई को गांव भैंनी खुर्द में राखी बांधने गई हुई थी। राखी बांध कर शुक्रवार को वह अपनी कार से वापिस आ रहे थे। कार उसका पति सतनाम सिंह चला रहा था और साथ में दोनों बच्चे भी थे। अभी वह अपने घर से आधा किलोमीटर दूरी पर थे तो अचानक से कार का संतुलन बिगड़ गया और कार वृक्ष से टकरा गई। इसके हादसे में दोनों पति-पत्नी गुरजीत कौर और सतनाम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
इस संबंध में पुलिस चौंकी हरचोवाल के इंचार्ज विजय कुमार ने बताया इस हादसे में मौके पर ही पति-पत्नी की मौत हो गई है जबकि उनके दोनों ही बच्चे गंभीर घायल है जिन्हें बटाला से अमृतसर रेफर कर दिया गया है। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बटाला के सिविल अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस ने 174 की कार्रवाई की है।