नाकाबंदी के दौरान नशा तस्करों ने पुलिस कर्मी पर चढ़ाई कार,हत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज।
नाकाबंदी के दौरान नशा तस्करों ने पुलिस कर्मी पर चढ़ाई कार,हत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज।
–दोनों नामजद आरोपी नशा तस्कर फरार।
(विक्की कुमार)
बटाला। थाना घुमान के अधीन आते गांव बोलेवाल में नाकाबंदी के दौरान जब पुलिस पार्टी ने एक कार में सवार दो तस्करों को रोकने की कोशिश की तो तस्करों ने अपनी कार एक पुलिसकर्मी पर चढ़ा दी। पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में था। इस संबंध में घुमान पुलिस ने हत्या का प्रयास करने और एनडीपीएस एक्ट के तहत 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। कार में से पुलिस को 10 ग्राम हेरोइन भी बरामद हुई हैं। कार चालक दोनों आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। थाना घुमान के एसएचओ गुरदेव सिंह ने बताया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव बोलेवाल के पास नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान जब सफेद रंग की एक स्विफ्ट कार को रुकने का इशारा किया जब कार नहीं रुकी तो उनके एक पुलिसकर्मी जगरूप सिंह ने कार को रोकने की कोशिश की लेकिन तस्करों ने जगरूप सिंह को टक्कर मार दी और जगरूप सिंह कार के बोनट पर चढ़ गया। तस्कर कार को आगे भगा कर ले गए लेकिन पुलिस पार्टी ने उनका पीछा किया तब तक दोनों तस्कर एक प्लास्टिक का लिफाफा वही छोड़कर अपनी कार भी वही छोड़कर फरार होने में सफल हो गए। प्लास्टिक के लिफाफे से 10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। घुमान पुलिस ने मनप्रीत निवासी घुमान और हरपाल सिंह उर्फ भाला निवासी भट्टीवाल घुमान के खिलाफ हत्या का प्रयास करने और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। एसएचओ ने आगे बताया कि पुलिस उक्त दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है ।जल्दी ही फरार चल रहे दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।