रास्ते में खड़े वाहन को लेकर हुए तकरार में बाइक सवार दो अज्ञात युवक ने चला दी गोलियां,दो भाई घायल।
-दो सगे भाईयों की जांघों में लगी गोलियां,हमलवार फरार,पुलिस जांच में जुटी
-घटना बटाला के गांव कोट मजलस में हुई
विक्की कुमार
बटाला,30जुलाई-बटाला के गांव कोट मजलस में निर्माण आधीन चल रहे एक घर के सामने गली में मोटरसाइकिल रेहड़ी खड़ी होने की वजह से दो पक्षों में मामूली तकरार में एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात राहीगर युवकों ने घर के दो सगे भाईयों पर गोलियां चला दी। गोलियां दोनों सगे भाईयों की जांघ पर लगी हैं। दोनों घायलों का इलाज फिलहाल बटाला के सिविल अस्पताल में चल रहा है। घटना शनिवार की है। अज्ञात हमलावर दोनों युवक अपने मोटरसाइकिल पर इस फायरिंग को अंजाम देने के बाद मौके पर से फरार हो गए। दोनों घायल भाईयों की पहचान अमरजीत सिंह और कंवलजीत सिंह निवासी कोट मजलस के रूप में हुई है । बताया जा रहा है कि हमलावरों ने कुल चार फायर किए। वहीं थाना किला लाल सिंह की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।
इस मौके पर इस मौके पर सिविल अस्पताल में उपचार भी नौजवान कंवलजीत सिंह और उनकी मां अमरीक कौर समेत परिवारिक सदस्यों ने बताया शनिवार को गांव कोट मजलस में उनके घर के बाहर निर्माणाधीन काम चल रहा था,वह अपने घर की मरम्मत करवा रहे थे। इसी दौरान गली में कुछ सामान लिए मोटरसाइकिल रेहड़ा घर के बाहर खड़ा था। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर दो अज्ञात राहीगर युवक आए और रास्ता छोड़ने पर बहस करते हुए गाली गलौज करने लगे। उन्हें धमकाते हुए मोटरसाइकिल पर सवार दोनों युवकों ने अपना पिस्तौल लिया और चार फायर कर दिए। इस अंधाधुंध फायरिंग में दोनों ही भाईयों कंवलजीत और अमरजीत सिंह की जांघों पर गोलियां लगी हैं। दोनों भाइयों को बटाला के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। परिवारिक परिवारिक सदस्यों का कहना है कि उनकी किसी के साथ कोई रंजिश नहीं है और फायर करने वाले भी अज्ञात युवक है। इस संबंध में सिविल अस्पताल बटाला के एसएमओ डॉक्टर रविंद्र सिंह ने बताया के उनके पास दो युवक जख्मी हालत में आए हैं जिनकी जांघ में गोली लगी है। उक्त दोनों युवकों का इलाज डॉक्टरों की टीम द्वारा किया जा रहा है और पुलिस को सूचित कर दिया गया है। इस संबंध में संबंध में थाना किला लाल के एसएचओ सुखइंद्र सिंह ने बताया कि फिलहाल इस मामले को लेकर पीडित पक्ष के बयान दर्ज किए जा रहें हैं। बयानों के आधार पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ बनती धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया जाएगा।