बटाला- पिटबुल कुत्ते ने किशोर पर हमला कर उसका कान नोचा,घायल।
•बड़ी मुश्किल से पिता ने अपने बेटे को बचाया खुंखार कुत्ते से ।
•सिविल अस्पताल में चल रहा है इलाज।
विक्की कुमार
बटाला,30जूलाई- बटाला के गांव कोटली भाम सिंह मे एक पिटबुल कुत्ते ने 13 साल के एक किशोर को कान से दबोच लिया और कान को बुरी तरह से नोच डाला। पिटबुल कुत्ते के काटने से किशोर का कान बुरी तरह जख्मी हो गया है। मौके पर अगर बच्चे का पिता किशोर को उस पिटबुल कुत्ते से ना बचाता तो किशोर की जान भी जा सकती थी । फिलहाल किशोर का इलाज बटाला के सिविल अस्पताल में चल रहा है। इस संबंध में घायल किशोर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम को उसका पिता खेतों में यूरिया डालने गया हुआ था। वह अपने पिता के पास खेतों में गया हुआ था। इसके बाद उसके पिता का स्कूटर खराब हो गया और वह स्कूटर ठीक करवा कर अपने पिता के साथ आ रहा था तो रास्ते में गांव के ही एक युवक ने हाथ में पिटबुल कुत्ते को पकड़ा हुआ था। अचानक कुत्ता उसको देखकर भौंकने लगा तो कुत्ते के मालिक ने कुत्ते को छोड़ दिया । जैसे ही कुत्ता छूटा तो कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया और कान से पकड़ लिया। उसका पिता उसको बचाने के लिए बहुत कोशिश की मगर जब पिता ने देखा कि कुत्ता उसके बेटे को छोड़ ही नही रहा तो आखिर में उसके पिता ने बड़ी मुश्किल से कुत्ते के मुंह को जोर पकड़ लिया और कुत्ते का मूंह दबाया तब जाकर कुत्ते ने उसका कान छोड़ा। इस संबंध में सिविल अस्पताल बटाला के डॉक्टर गुरपाल सिंह ने बताया कि बच्चे का कान बुरी तरह से काटा गया है। फिलहाल बच्चे की हालत स्थिर है और उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों द्वारा बच्चे को डॉग बाइट इंजेक्शन लगा दिया गया है। इसके अलावा सभी प्राथमिक उपचार कर दिए गए हैं।