22 वर्षीय युवक की नशे की ओवरडोज से मौत, पुलिस मामले की जांच में जुटी
विक्की कुमार
ध्यानपुर (बटाला),29 जुलाई- नशे की ओवरडोज से कस्बा घ्यानपुर के रहने वाले 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। शुक्रवार को सुबह उसका शव खेतों में बने एक टयूब्वैल के नजदीक मिला है। घरवालों के मुताबिक उक्त युवक नशे का आदी था। घरवालों ने युवक की मौत का वजह नशे से होने का दावा किया है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर बटाला के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक युवक की पहचान दिलप्रीत सिंह के रूप में हुई है।मृतक दिलप्रीत सिंह की मां परमजीत कौर और एक रिश्तेदार अजीत सिंह ने बताया कि उनका बेटा दिलप्रीत नशे का आदी था। वह करीब डेढ़ महीने से राजस्थान में क्रेन ऑपरेटर का काम करने गया हुआ था।
वीरवार की देर रात को वह करीब ड़ेढ महीने बाद घर आया था और शुक्रवार को सुबह गांव के पास एक टियूब्वैल के पास उसका उसका शव मिला है। परिवार वालों का दावा है कि दिलप्रीत की मौत नशा लेते वक्त ओवरडोज से हुई है। हालत भिगड़ने पर दिलप्रीत को डॉक्टर के पास ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवारवालों ने सरकार से गुहार लगाए है कि नशा बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि माता-पिता के जवान बच्चे नशे की भेंट न चढ़ सकें। मौके पर पहुंचे फतेहगढ़ चूड़ियां के डीएसपी सर्वजीत सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। युवक की मौत के कारणों की जांच की जाएगी। परिवारिक सदस्यों से बातचीत करने के बाद जो बनती कार्रवाई वह की जाएगी।