पंजाब सरकार गैंगस्टर कल्चर और नशे को खत्म करने के लिए लड़ रही है एक निर्णायक लड़ाई – डिप्टी स्पीकर पंजाब
⇒डिप्टी स्पीकर बटाला में पिछले दिनों हुए सड़क हादसे में आप के तीन वालंटियरों के देहांत पर अफसोस करने पहुंचे।
विक्की कुमार
बटाला,21जुलाई-पंजाब सरकार ने सूबे में नशे और गैंगस्टरों को खत्म करने के लिए निर्णायक लड़ाई लड़ रही है,जिसके साकारत्मक नतीजे सामने आ रहें हैं। सूबे की जवानी को गलत रास्ते पर डालने वाले गैंगस्टर कल्चर को सख्ती से कुचला जाएगा। यह शब्द पंजाब विधान सभा के डिप्टी स्पीकर जै किशन सिंह ने वीरवार को पत्रकारों से बटाला में कहे। पंजाब विधान सभा के डिप्टी स्पीकर जै किशन सिंह बटाला में विधायक अमनशेर सिंह कलसी के साथ पिछले दिनों उनके पीए उपदेश कुमार,गुरलीन सिंह कलसी और सुनील सोढ़ी की सड़क दुर्घटना में हुए देहांत पर अफसोस करने पहुंचे थे। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि उक्त तीनों ही युवक आम आदमी पारटी के मेहनती वालंटियर थे। उन्होंने बिछुडे हुए साथियों के परिवार वालों से संवेदना व्यक्त की। इस मौके पर डिप्टी स्पीकर जै किशन सिंह ने कहा कि मान सरकार ने अपने शुरूआती चार महीनों में सूबे के कल्याण के लिए ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। सरकार ने शुरूआत में ही युवाओं को सरकारी नौकरियां देना शुरू कर दिया है और साथ ही कच्चे सरकारी मुलाजिमों को पक्के करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि इससे पहले सरकारें इन कार्यों को अपने कार्यकाल के आखिरी महीनों में करती थी जो अधूरे रह जाते थे। सूबे में कोरोना के बढ़ते मामलों संबधी पूछे गए सवाल के जवाब में डिप्टी स्पीकर ने कहा कि इस बिमारी से बचने के लिए हमे डॉक्टरों की सलाह की पालना करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से आजादी के 75 वर्षगांठ के मौके पर सूबे में 75 मोहल्ला क्लीनिक खोले जांएगे। इस मौके पर बटाला से आप के विधायक अमनशेर सिंह शैरी कलसी ने डिप्टी स्पीकर जै किशन सिंह का उनके दुख में शामिल होने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।