शिअद के सीनियर नेता और पूर्व विधान सभा स्पीकर निर्मल सिंह काहलों का देहांत
⇒शिअद की सरकार दौरान कैबिनेट मंत्री और विधान सभा के स्पीकर के पद पर भी रहे
⇒शनिवार को अमृतसर में इलाज के दौरान ली आखरी सांसें।
⇒रविवार को होगा काहलों के पैतृक गांव दादूजोध में अंतिम संस्कार
सुखदेव सिंह
फतेहगढ़ चूड़ियां,16 जुलाई- शिरोमणि अकाली दल (बादल) के सीनियर अकाली नेता और पूर्व विधानसभा स्पीकर निर्मल सिंह काहलों (79) का शनिवार को देहांत हो गया। निर्मल सिंह काहलों कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज अमृतसर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। रात के 2:00 बजे निर्मल सिंह काहलों ने आखरी सांसे लेते हुए इस फानी दुनिया को अलविदा कह दिया। शनिवार को काहलों के देहांत की खबर आग की तरफ फैल गई और क्षेत्र में मातम छा गया। निर्मल सिंह काहलों को प्रकाश बादल के बेहद नजदीक माना जाता था। निर्मल सिंह काहलों अपने जीवन काल के दौरान जिला गुरदासपुर के हल्का फतेहगढ़ चूड़ियां से विधायक की चुनाव लड़ते रहे। शिरोमणि अकाली दल बादल की सरकार के समय कैबिनेट मंत्री और पंजाब विधान सभा के स्पीकर के पद पर भर रहे। इस संबंध में सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए स्वर्गीय निर्मल सिंह काहलों के बेटे रवि करण सिंह काहलों ने बताया है कि रविवार को उनके पिता निर्मल सिंह काहलों का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव दादूजोध (फतेहगढ़ चूड़ियां) में होगा। वहीं रविवार को फतेहगढ़ चूड़ियां में शिरोमणि अकाली दल बादल के नेता पहुंचेगे।
सुखबीर बादल ने भी दुख व्यक्त किया- वहीं शनिवार को निर्मल सिंह काहलों के देहांत पर शिरोमणि अकाली दल बादल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने ट्वीट करके दुख व्यक्त किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि निर्मल सिंह काहलों हम सभी के लिए एक प्रेरणा स्रोत थे और वह इस दुख की घड़ी में काहलों परिवार के साथ खड़े हैं।
बता दें कि 79 वर्षीय निर्मल सिंह काहलों को पंजाब में शिरोमणि अकाली दल बादल की सरकार में 1997-2002 तक ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री बनाया गया था। इसके बाद दोबारा 2007 -2012 में जब शिरोमणि अकाली दल बादल की पंजाब में सरकार आई तो निर्मल सिंह काहलों की वरिष्ठता को देखकर उन्हें पंजाब विधानसभा का स्पीकर बनाया गया था।