शहीद मेजर वजिंदर सिंह साही हाई स्कूल गिलांवाली (किला दर्शन सिंह) के सात विद्यार्थी मेरिटोरियस स्कूलों के लिए चुने गए।

⇒मेरिटोरियस स्कूलों के ल‌िए चुने गए सात विद्यार्थियों को किया सम्मानित

⇒स्कूल मे शिक्षा विभाग द्वारा लिए जाने वाले एनटीएसई,एनएमएमएस,पीएसटीएसई मुकाबलों की तैयारी करवाने के लिए कंपीटीशन सैल बनाया- जसविंदर सिंह भुल्लर।

न्यूज4पंजाब ब्यूरो

बटाला,14 जुलाई। बटाला के शहीद मेजर वजिंदर सिंह साही हाई स्मार्ट स्कूल गिलांवाली (किला दर्शन सिंह) के सात विद्यार्थियों के मेरिटोरियस स्कूलों के ल‌िए चुने जाने से स्कूल ने क्षेत्र में अपनी कामयाबी का झंडा गाड़ दिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए स्कूल के हेडमास्टर और बटाला-1 के नोडल अधिकारी जसविंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि इस बार दोबारा उनके स्कूल के सात विद्यार्थी मेरिटोरियस स्कूलों के लिए चुने गए हैं जिसमें जसलीन कौर भुल्लर,रेनूका,हाकम सिंह,किरणप्रीत कौर,मनप्रीत,अंशदीप सिंह,नवरूपजोत सिंह का नाम शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पिछले साल 2021 में भी उनके दसवीं कक्षा के सात छात्र मेरिटोयिरयस स्कूलों के लिए चुने गए थे। हर साल उनके स्कूल से बड़ी संख्या में मैरिटोरियस के लिए छात्रों का चुने जाना उनके स्कूल के लिए सम्मान की बात है। इसका सारा श्रेय उनके स्कूल स्टॉफ को जाता है।

मेरिटोरियस स्कूलों के लिंए चुने गए विद्यार्थी अपने अध्यापकों के साथ।

उन्होंने बताया कि उनके स्कूल के बढ़ियां नतीजों को देखते हुए शिक्षा विभाग में काम कर रहे अन्य स्कूल मुखियों,अध्यापकों और सरपंचों के बच्चे नामवर स्कूलों से हटकर उनके स्कूल में दाखिल होकर शिक्षा प्राप्त कर रहें हैं। उन्होंने बताया कि आज स्कूल पहुंचने पर उक्त सभी छात्रों को स्कूल की तरफ सम्मानित किया गया है। हेडमास्टर जसविंदर सिंह भुल्लर ने आगे बताया कि उनके स्कूल में अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई करवाई जा रही है और स्कूल मे शिक्षा विभाग द्वारा लिए जाने वाले एनटीएसई,एनएमएमएस,पीएसटीएसई मुकाबलों की तैयारी करवाने के लिए कंपीटीशन सैल बनाया गया है जिसकी नोडल अधिकारी मैडम रीना हैं। उन्होंने बताया कि उनके स्कूल की इस उपलब्धि के कारण जिला शिक्षा अधिकारी गुरदासपुर हरपाल सिंह संधावालिया और डिप्टी डीईओ लखविंदर सिंह ने भी उनके विद्यार्थियों की सफलता के लिए बधाई दी है। इस मौके पर स्कूल अध्यापक हरभजन लाल,सुनीता,सुभाष रानी,अर्शप्रीत कौर,मनिंदर कौर,मुखतार सिंह,सिमरण कौर,गुरविंदर कौर,मलकीत कौर,नरिंदर कौर,नरभिंदर सिंह और रजिंदर कुमार शर्मा उपस्थित थे।

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
.
error: Content is protected !!
Close