तकरार के चलते किरच मार कर युवक की हत्या,आरोपी गिरफ्तार
विक्की कुमार
बटाला। बटाला के भंडारी मोहल्ला के बाहर मामूली तकरार के बाद एक व्यक्ति ने एक युवक की लोहे की किरच मारकर हत्या कर दी। घटना वीरवार की देर रात की है। मरने वाला युवक पेशे से ड्राइवर था। वहीं बटाला सिटी पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस बात का पता नही चल सका कि दोनों के बीच तकरार किस बात को लेकर हुआ था। मृतक की पहचान रोहित कुमार के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर बटाला के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मृतक रोहित कुमार के भाई राकेश कुमार निवासी भंडारी मोहल्ला बटाला ने बताया कि वीरवार की देर रात को किसी व्यक्ति ने उसके भाई रोहित कुमार को घर से बाहर बुलाया और उसका भाई उक्त व्यक्ति के साथ बाहर चला गया। इसके बाद उसके भाई और दूसरे व्यक्ति में किसी बात को लेकर तकरार हो गया। इसी के चलते उक्त व्यक्ति ने उसके भाई रोहित को किरच मार गंभीर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया। जब घायल अवस्था में रोहित को बटाला के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया तो वहां के डॉक्टरों ने रोहित को मृत घोषित कर दिया।
वहीं इस संबंध में थाना सिटी के एसएचओ टीपी सिंह गोराया ने बताया कि थाना सिटी में मृतक के भाई राकेश कुमार के बयान पर आरोपी निर्मल बाबा उर्फ करण निवासी योगियां मोहल्ला बटाला के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार करके आरोपी से पूछताश की जा रही है।