डेरा बाबा नानक में मिले हाथ लिखित खालिस्तानी पोस्टर, मचा हड़कंप
•पुलिस और एसएसजी के जवानों ने मौके पर पहुंचकर किया निरीक्षण
•सीमावर्ती क्षेत्र में खालिस्तानी पोस्टर मिलने से क्षेत्र में दहशत
विनोद सोनी/विक्की कुमार
डेरा बाबा नानक/बटाला-सीमावर्ती क्षेत्र डेरा बाबा नानक में तब हड़कंप मचा गया जब सोमवार को सुबह बस स्टैंड और एसडीएम ऑफिस के गेट पर खालिस्तानी पोस्टर मिले। इन पोस्टरों के मिलने से क्षेत्र में दहशत फैल गई है। यह खालिस्तानी पोस्टर हाथ से लिखे गए थे। इन पोस्टरों के मिलते ही डेरा बाबा नानक के बस स्टैंड पर पंजाब पुलिस और एसएसजी के जवान पहुंचे और क्षेत्र का निरीक्षण करना शुरू कर दिया।
सबसे पहले डेरा बाबा नानक की पुलिस ने खालिस्तानी पोस्टरों को जल्दी से उतारा। इन पोस्टरों पर पंजाबी भाषा में खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे हुए हैं। वहीं पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखकर इस मामले की जांच पड़ताल गहनता से करनी शुरू कर दी है। वहीं डेरा बाबा नानक पुलिस आस-पास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने में लगी हुई है ताकि असमाजिक तत्वों की पहचान की जा सके।
भारत-पाकिस्तान की सीमा पर स्थित डेरा बाबा नानक कस्बे में इन खालिस्तानी पोस्टरों का मिलना काफी संवेदनशील माना जा रहा है। इस घटना को लेकर डेरा बाबा नानक के एसएचओ जसविंदर सिंह ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि कि डेरा बाबा नानक में लगे इन खालिस्तानी पोस्टरों को लेकर अपनी जांच पड़ताल कर रही है। जांच में जो सामने आएगा,उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।