12वीं कक्षा में पूरे पंजाब में अव्वल रहने वाली लुधियाना की अर्शदीप कौर बनना चाहती है आईएएस अधिकारी।
⇒बटाला स्थित अपने ननिहाल में अर्शदीप ने अपने जीवन के उदे्श्य का किया खुलासा
बटाला,(विक्की कुमार)-लुधियाना की रहने वाली अर्शदीप कौर जो पूरे पंजाब में प्लस टू की परीक्षा में पहले स्थान पर आई है,ने मंगलवार को बटाला में कहा कि उसको सबसे पहले मंगलवार को उसके स्कूल की प्रिंसिपल ने उसे फोन पर बताया कि वह पूरे पंजाब में पहले स्थान पर आई। यह सुनकर उसकी खुशी का कोई ठिकाना नही रहा। वह लुधियाना के तेजा सिंह स्वतंत्र मैमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल शिमलापुरी की छात्रा है और उसने 500 में से 497 अंक प्रात्त किए हैं। वह इन दिनों छुट्टियों में अपने ननिहाल बटाला में आई है। अर्शदीप कौर ने बताया कि वह आईएएस अधिकारी बनना चाहती है क्योंकि उसका और उसके पिता का टीचा है कि वह आईएएस अधिकारी बने। वही अर्शदीप कौर के पिता गुरमीत सिंह ने बताया कि उसके लिए एक सम्मान वाली बात है कि एक बाइक रिपयेर मैक्निक की बेटी पूरे पंजाब में अव्वल आई है। उनकी बेटी हर कक्षा में अव्वल रही हैं। वहीं अर्शदीप की मां मलविंदर कौर ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है। उनकी बेटी अर्शदीप कौर रात के दो बजे तक अपनी पढ़ाई में व्यस्त रहती थी।वहीं अर्शदीप कौर के मामा गुरजिंदर सिंह ने बताया कि वह अपनी भांजी अर्शदीप कौर पर गर्व महसूस करते हैं। आज पूरे पंजाब में उनकी भांजी अर्शदीप कौर ने पहले स्थान पर रह कर फर्क से उनका सिर ऊंचा कर दिया है। इस मौके पर अर्शदीप कौर का उसके माता-पिता और ननिहाल परिवार ने लड्डू खिलाकर मूंह मीठा करवाया।