चोरी करने वाले आरोपी को काबू कर लाखों की नकदी और सोने एवं डायमंड के जेवरात बरामद
•पुलिस ने इस चोरी के केस को 24 घंटे में सुलझाने का दावा किया
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला। बटाला पुलिस ने 24 घंटे में चोरी की वारदात करने वाले आरोप चोर को काबू करके उसके द्वारा चुराई गई लाखों की नकदी और सोने एवं डायमंड के जेवरात बरामद करने का दावा किया है। इस संबंध में वीरवार को बटाला सिटी के डीएसपी देव सिंह ने बताया कि 22 जून 2022 को अमनदीप सिंह निवासी ग्रेटर कैलाश फेज 2 बटाला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह 21 जून की रात को करीब दस बजे अपनी दुकान बंद करके अपने घर आ गया था। इसके बाद वह बच्चों और पत्नी के साथ अपने पिता के घर चले गए और रात को खाना खाने के बाद करीब 12 बजे अपने घर आए तो देखा कि घर के दरवाजे खुले हुए थे। घर की अलमारी के ताले टूटे हुए थे। चेक करने पर पाया गया कि घर की अलमारी में रखा 5 लाख 15 हजार रूपए और सोने एवं डायमंड के जेवरात गायब थे। पुलिस ने मामला दर्ज करके अपनी तफ्शीश करते हुए इस चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले असल आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मंगल दास निवासी गांधी नगर कैंप के रूप में हुई है। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद आरोपी से 3 लाख 5 हजार रूपए,एक गोल्ड सेट,तीन सोने के ब्रैसलेट,एक डायमंड सेट,चार डायमंड की रिंग,एक डायमंड के टोप्स,एक लेडी घड़ी, और एक आई-फोन बरामद किया है।