फिरौती मांगने के आरोप में गिरफ्तार आशीष के दावों को नगर काऊंसिल के पूर्व प्रधान ने झूठ का पुलंदा बताया
⇒आरोपी आशीष एवं उसका परिवार उनका बिजनेस पार्टनर नहीं- सुरिंदर कुमार शिंदी
⇒कहा- अभी भी उसके परिवार को खतरा,केवल आशीष की गिरफ्तारी से वह संतुष्ट नही
⇒कोर्ट से इजाजत लेकर वह वाइस सैंपलिंग के लिए कॉल रिकार्डिंग को जांच पड़ताल के लिए भेजेंगे- एसएचओ
सुखदेव रंधावा
फतेहगढ़ चूड़ियां। फतेहगढ़ चूड़ियां पुलिस ने नगर काऊंसिल फतेहगढ़ चूड़ियां के पूर्व प्रधान सुरिंदर कुमार शिंदी की शिकायत पर फिरौती की मांग करने वाले और उसके बेटे को अगवा करने वाले आरोपी आशीष कुमार को शुक्रवार को गिरफ्तार किया था। जिसमें मीडिया के समक्ष आरोपी आशीष कुमार ने सुरिंदर कुमार शिंदी पर पैसों को लेने देन और परेशान करने का दावा किया था, इसके अलावा बिजनेस पार्टनर होने की बात भी कही थी।
वहीं शनिवार को बकायदा तौर पर फतेहगढ़ चूड़ियां में एक प्रेसवार्ता करके सुरिंदर कुमार शिंदी ने आरोपी आशीष कुमार द्वारा उसपर लगाए गए सभी आरोपों को बेबूनियाद बताते हुए कहा कि उसका आशीष के परिवार से बिजनेस को लेकर कोई भागीदारी नही है और ना ही कोई पैसों का लेन देन हैं। आशीष का बयान पूरे का पूरा झूठा पुलंदा है। शिंदी ने आगे कहा कि फिरौती को लेकर उसको कम से कम 90 फोन कॉल आए थे,जो उसने पुलिस को दे दिए थे। उन्होनें कहा कि केवल आशीष की गिरफ्तारी से वह पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नही है क्योंकि इस मामले में कुछ ओर लोग भी सम्मलित है । उन्होंने आगे कहा कि अभी भी उसके परिवार को खतरा है।
वहीं एसएचओ फतेहगढ़ चूड़ियां प्रभजोत सिंह ने बताया कि अब तक की गई जांच पड़ताल में इस मामले में कोई अन्य युवक शामिल है यह सामने नही आया। आगे जांच में अगर कुछ ओर सामने आएगा तो उस पर पुलिस कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा आशीष कुमार आवाजें बदल कर इन्हें फोन करता था। कोर्ट से इजाजत लेकर वह वाइस सैंपलिंग के लिए कॉल रिकार्डिंग को जांच पड़ताल के लिए भेजेंगे।