पुलिस पारटी पर फायरिंग करने वाले एक गैंग के दो युवक गिरफ्तार, दो फरार
•पकड़े गए दोनों आरोपियों से एक 32 बोर का पिस्टल,7 जिंदा कारतूस और 32 बोर का एक मैगजीन बरामद
•दोनों में से एक पर 10 अपराधिक मामले दर्ज तो दूसरे पर तीन मामले दर्ज हैं।
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला। पुलिस पर फायरिंग करने के आरोप में बटाला पुलिस ने एक गैंग के दो लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। शुक्रवार को सीआईए स्टॉफ बटाला की टीम ने उक्त दोनों आरोपियों को काबू किया है जबकि पकड़े गए दोनों आरोपियों के दो साथी पुलिस की गिरफ्त से निकल गए। पुलिस के अनुसार नाके पर जब इन चार युवकों को रोकने की कोशिश की गई तो उक्त युवकों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की लेकिन आखिरकार पुलिस की टीम ने उक्त चारों में से दो युवकों को दबोच लिया है। पुलिस के अनुसार प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि इन लोगों ने अपना ही एक गैंग बनाया हुआ था और यह किसी विशेष गैंग से संबंधित नही है। उक्त गैंग के लोग अन्य जिलों में लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते थे। वहीं पुलिस ने उक्त चारों के खिलाफ थाना घन्नियां के बांगर में हत्या का प्रयास करने औैर असलहा एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
इस संबंध में एसपी (एनवेस्टीगेशन) तेजबीर सिंह हुंदल ने बताया कि एसएसपी बटाला राजपाल सिंह संधू की हिदायतों पर सीआईए स्टॉफ बटाला की टीम ने शुक्रवार को गांव किला देसा सिंह के सूए (छोटी नहर के पुल) पर नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान दो बाइकों पर दो-दो युवक सवार थे। जब पुलिस टीम ने उनको रूकने का इशारा किया तो उक्त चारों युवकों ने रूकने की बजाय पुलिस पारटी पर ही अपने पिस्टलों से जान से मार देने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी।पुलिस पारटी ने उनका पीछा किया तो एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक गांव जीवनवाल की तरफ भागने में सफल हो गए जबकि दूसरे मोटर साइकिल पर सवार दो युवक घबरा कर अपना मोटरसाइकिल मोड़ने लगे तो वह नीचे गिर गए। पुलिस पारटी ने मौके पर उक्त दोनों को काबू कर लिया। एसपी हुंदल ने आगे बताया कि गिरफ्तार किए दोनों युवकों की पहचान रमनदीप सिंह निवासी गांव मुरीदके और सुरजीत सिंह निवासी खेहरा कलां के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपियों से की गई पूछताश में फरार हुए युवकों की पहचान हीरा निवासी चितौढ़गढ़ और मनवीर सिंह मान निवासी चितौडगढ़ के रूप में हुई है। एसपी ने आगे बताया कि पकड़े गए युवकों से एक 32 बोर का पिस्टल,7 जिंदा कारतूस और 32 बोर का एक मैगजीन बरामद हुआ है। पूछताश में यह सामने आया है कि उक्त आरोपियों ने अपना ही एक गैंग बनाया था जो अन्य जिलों में वारदातों को अंजाम देता था। एसपी हुंदल ने आगे बताया कि गिरफ्तार रमनदीप सिंह पर अभी तक 10 अपराधिक मामले दर्ज है और यह युवक अभी तक किसी भी मामले में गिरफ्तार नही हुआ था जबकि दूसरा सुरजीत सिंह पर 3 मामले दर्ज है और सुरजीत एनडीपीएस एकट के मामले के तहत एक बार जेल की सजा काट आया है। एसपी ने आगे बताया कि बाकी फरार चल रहे आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पकड़े गए आरोपियों से पूछताश की जा रही है ओर आगे अहम खुलासा होने की संभावना है।