बस ड्राइवर पर डीजल चोरी के आरोप लगे तो बस ड्राइवर पानी वाली टंकी पर छलांग मारने के लिए चढ़ा

—चमचमाती धूप मे विभाग के ऑला अधिकारियों के आश्वासन पर तीन घंटे बाद बस ट्राइवर नीचे उतरा

—बस ड्राइवर की चेतावनी- नही लिया गया डियूटी पर तो नहर में छलांग मार दूंगा

विक्की कुमार

बटाला। बस ड्राइवर पर डीजल चोरी करने के आरोप लगे तो अपने आप को बेगुनाह बताते हुए पंजाब रोड़ डिपो के पास बनी हुई पानी की टंकी पर बस ड्राइवर चढ़ गया। वहीं बस ड्राइवर दलजीत सिंह उच्चधिकारियों को धमकी देने लगा कि अगर उसको उतारने के लिए जोर जबरदस्ती की तो वह छलांग लगाकर आत्म-हत्या कर लेगा। मामला वीरवार दुपहिर का है। इंसाफ के लिए ट्रक ड्राइवर करीब तीन घंटे के बाद यूनियन के कार्यकर्ताओं और ऑलाअधिकारियों द्वारा डियूटी पर लिए जाने और इस मामले की जांच पड़ताल करवाने के आश्वासन पी नीचे उतरा।

इस संबंध में पनबस और पीआरटीसी मुलाजिम जत्थेबंदी के प्रधान परमजीत सिंह कोहाड़ ने बताया कि दलजीत सिंह आऊट सोरसिस पर भर्ती हुआ है। दलजीत सिंह रात को बस लेकर गया था। वीरववार सुबह बटाला रोडवेज डिपों पर आया तो उस पर आरोप लगाया कि उसने बस का डीजल चोरी किया है जबकि नई बसों का ऐसा फलीट आया है जिससे डीजल चोरी नही हो सकता। ड्राइवर दलजीत अपने आप को बेकसूर बताते हुए इंसाफ लेने के लिए टंकी पर चढ़ गया है।

इस संबंध में ड्राइवर दलजीत सिंह ने बताया कि उस पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। अधिकारियों के आश्वासन पर वह टंकी से नीचे उतर आया है। ड्राइवर दलजीत सिंह ने बताया कि दो दिनों से उसे रूट ऑफ किया गया है। दो दिनो से उसके साथ ऐसा हो रहा है आखिरकार उसने तंग आकर यह कदम उठाया है। उन्होंने बताया कि अब ऑला अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि वह उसे डियूटी पर लेंगे। वहीं ड्राइवर ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उसे डियूटी पर नही लिया गया तो वह नहर में छलांग मार देगा। वह 2008 में भर्ती हुआ था और अभी तक उसकी कोई शिकायत नही हुई है।

वहीं इस संबंध में पंजाब रोड़वेज डिपो बटाला के जनरल मैनेजर परमजीत सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर चैकिंग टीम के सामने आया है कि उक्त ड्राइवर ने बस का डीजल चुराया है। इसकी रिपोर्ट उन्होंने विभाग के उच्चाधिकारियों और पुलिस को भेजी है। अगर ड्राइवर बेकसूर है तो वह लिखित देकर जांच करवा सकता है लेकिन लिखित देने की बजाय वह टैंकी फिलहाल ड्राइवर को समझाने की कोशिश की जा रही है। जीएम ने आगे बताया कि फिलहाल उक्त ड्राइवर की सस्पेंशन को रोक दिया गया है और उक्त ड्राइवर इस मामले की निष्पक्ष जांच पड़ताल करवाने के आश्वासन के बाद उक्त ड्राइवर नीचे उतर आया है।

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
.
error: Content is protected !!
Close