नगर काऊंसिल के प्रधान पर अज्ञात हमलावरों द्वारा फायरिंग, बाल-बाल बचे
—गोलियां प्रधान की गाड़ी पर लगी
—श्री हरगोबिंदपुर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों पर किया मामला दर्ज
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
श्री हरगोबिंदपुर। देर रात घर आ रहे श्री हरगोबिंदपुर नगर काऊंसिल के प्रधान नवदीप सिंह निवासी धीरोवाल पर कुछ अज्ञात लोगों ने गोलियां चला दी। गनीमत रहा कि गोली किसी को नही लगी। हमलावरों की तरफ से जो गोलियां चलाई गई वह गाड़ी पर लगी हैं। इस संबंध में थाना श्री हरगोबिंदपुर में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का प्रयास करने तथा असलहा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है
इस संबंध में सब इंस्पेक्टर स्वंबरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में नवदीप सिंह निवासी धीरोवाल जो नगर काऊंसिल श्री हरगोबिंदपुर का प्रधान हैं, ने बताया है कि वह देर रात को करीब 11.30 बजे श्री हरगोबिंदपुर स्थित घर से अपने घर जो गांव धीरवोली में हैं, अपनी कार में जा रहा था। वह अपनी गाड़ी खुद चला रहा था। दूसरी गाड़ी में उसके गनमैन थे जो पीछे-पीछे आ रहे थे। रास्ते में गनमैन की गाड़ी के ड्राइवर ने एक जरूरी दवाई लेनी थी तो वह एक निजी अस्पताल के सामने रूक गए। इसी दौरान वह अपनी गाड़ी आगे लेकर निकल गए। जब वह गुरदासपुर पुली के पास पहुंचे तो सामने रास्ते में ही एक सफेद कार खड़ी थी। देखते देखते कुछ अज्ञात लोग उस सफेद कार से बाहर आए और बाहर आकर गोलियां चलाने लगे। हमलावरों ने उसपर सीधे दो फायर किए मगर वह दोनों गोलियां उसकी गाड़ी पर लगी और वह बाल-बाल बच गए। एसआई स्वंबरजीत सिंह ने बताया है कि प्राथमिक जांच में दोनों पक्षों के बीच कोई रंजिश का मामला सामने नही आया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है