पूरे पंजाब में पावरकॉम सुविधा केंद्र स्थापित करने की बटाला से हुई शुरूआत
⇒श्री हरगोबिंदपुर के गांव भरथ में 66 केवी सब-स्टेशन का उद्घाटन
⇒दोनों ही प्रोजेक्टों का उद्घाटन बिजली मंत्री हरभजन सिंह ने किया
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला,3 जून। पंजाब के बिजली और लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह शुक्रवार को को विशेष तौर पर बटाला और श्री हरगोबिंदपुर पहुंचे। बटाला में पावरकॉम के उपभोगक्ताओं को सुविधा देने के लिए सुविधा केंद्र का उद्घाटन किया। पावरकॉम के उपभोगतांओं की समस्याओं के तुरंत समाधान के लिए कैबिनेट मंत्री ने सुविधा केंद्र खोलकर पंजाब का यह पायलट प्रोजेक्ट बटाला में शुरू किया है। इस मौके पर उनके साथ बटाला से विधायक अमनशेर सिंह शेरी कलसी भी मौजूद थे। बटाला में कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ने कहा कि बटाला में स्थापित किया गया सूबे का पहला सुविधा केंद्र है जहां पावरकॉम द्वारा अपने उपभोगक्ता को कागज रहित,फेस लैस और संपर्क रहित सेवांए दी जांएगी। उन्होंने कहा कि सुविधा केंद्र के बाहर एक बाक्स लगाया जाएगा जिसमें कोई भी उपभोगक्ता अपनी शिकायत लिखकर डाल सकता है,जिसका विभाग तुरंत निपटारा करेगा। पावरकॉम की तरफ से सुविधा केंद्र में मिसड कॉल,व्हाट्स-एप और ई-मेल की भी सहूलियत दी जाएगी। उपभोगक्ता अपने स्मार्ट फोन के द्वारा क्यू आर कोड स्कैन करके भी अपनी शिायत दर्ज करवा सकते है। उन्होंने कहा कि बटाला में शुरू किए इस प्रोजेक्ट को पूरे पंजाब में भी शुरू किया जाएगा। इस मौके पर बटाला से विधायक अमनशेर सिंह कलसी ने बटाला में इस पायलट प्रोजेक्ट की शुरूआत करने को लेकर पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान और बिजली मंत्री हरभजन सिंह का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर पावरकॉम विभाग और सिविल प्रशासन के सभी उच्चाधिकारी मौजूद थे।
इसके अलावा श्री हरगोबिंदपुर में कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ने श्री हरगोबिंदपुर के लगभग 22 गांवों को बडी सुविधा देते हुए 4 करोड रूपए की लागत से बने गांव भरथ में 66 केवी सब स्टेशन का रस्मी तौर पर उद्घाटन किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ने कहा कि इस सब स्टेशन चलने से क्षेत्र में बिजली सप्लाई में सुधार होने के साथ विभाग को भी वित्तीय लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार सूबे के लोगों को बिना किसी रूकावट के बिजली सप्लाई देने के लिए वचनबद्ध हैं। इस मौके पर श्री हरगोबिंदपुर के विधायक एडवोकेट अमरपाल सिंह भी मौजूद थे। विधायक अमरपाल सिंह ने श्री हरगोबिंदपुर के गांव भरथ में 66 केवी सब-स्टेशन लगाने के लिए पंजाब के सीएम और कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह का धन्यवाद किया।