पैसों के लेने देने की वजह से दोस्त ने ही दोस्त का पांच साल का बच्चा उठाया, पुलिस ने बच्चा किया बरामद
⇒तीनों लोगों पर अगवा करने के आरोपों के तहत मामला दर्ज, नामजद आरोपी फरार
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला। पैसों के लेने देने के कारण दोस्त द्वारा ही अपने दोस्त का पांच साल का अगवा किया गया बच्चा बटाला पुलिस ने बुधवार को बरामद कर लिया है। वहीं पुलिस ने थाना सिविल लाइन बटाला में दोस्त समेत तीन लोगों के खिलाफ अगवा करने के आरोपों के तहत मामला दर्ज करके मामले में नामजद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
इस संबंध में थाना सिविल लाइन बटाला के एएसआई एवं मामले की जांच कर रहे अधिकारी ने बताया कि शिकायकर्ता साबी मसीह निवासी गोबिंद नगर बटाला ने बताया है कि वह किसी अपराधिक मामले में अमृतसर की जेल में बंद था। इसी दौरान अमृतसर जेल में ही सजा काट रहे मनजिंदर सिंह निवासी गांव धीरा कोट से दोस्ती हो गई। यह आम दोस्ती गहरी दोस्ती में तब बदल गई जब उक्त दोनों में पैसों का लेन देन शुरू हो गया। साबी मसीह ने आगे बताया कि उसने मनजिंदर से पैसे कुछ पैसे लिए थे और अभी उसने मनजिंदर के 40 हजार रूपए वापिस देने थे। पैसे वापिस न मिलने से नाराज मनजिंदर सिंह रात के करीब 9.30 बजे अपने अन्य दो साथियों समेत उसके घर में आया। उक्त तीनों उसके घर में ही सो गए लेकिन उसे इस बात का पता नही था कि मनजिंदर किस मनसूबे से उसके घर आया है। उसे मनजिंदर से ऐसी आशा नही थी कि वह पैसों के बदले ऐसा घिनौना काम करेगा। वह रात के करीब 10 बजे मंडी में काम करने चला गया। रात के करीब ढ़ाई बजे उसकी मां का फोन आया कि मनजिंदर सिंह अपने दोनों साथियों संग मिलकर उसका पांच साल के बेटे साजन को उठाकर ले गए हैं। जांच अधिकारी ने बताया कि उक्त तीनों पर मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू की। पुलिस ने मनजिंदर के घर में रेड की तो अगवा किया गया बच्चा आरोपी मनजिंदर के घर उसके पिता से बरामद हुआ। वहीं मनजिंदर सिंह समेत उक्त तीनों लोगों की तलाश की जा रही है जो इस मामले में नामजद हैं।