रात के ढ़ाई बजे बटाला पुलिस ने गायों से भरा हुआ ट्रक पकड़ा,17 गाय बरामद
⇒पुलिस ने ट्रक ड्राइवर समेत दो के खिलाफ किया मामला दर्ज,आरोपी फरार
⇒गायों से भरा ट्रक जम्मू को ले जाया जा रहा था
विक्की कुमार
बटाला,27मई- वीरवार को रात के 2:30 बजे बटाला बाईपास से पुलिस ने गायों से भरे एक ट्रक को पकड़कर ट्रक में से 17 गाय बरामद की है। वही बटाला पुलिस ने इन गायों को अपने कब्जे में लेकर बटाला के गौशाला में छोड़ दिया है। थाना सिविल लाइन में इस मामले में दो लोगों पर केस दर्ज किया है। फिलहाल दोनों ही नामजद आरोपी फरार है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना सिविल लाइन के एसएचओ सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि वीरवार की रात को सूचना के आधार पर बटाला बाईपास के नजदीक पुलिस ने नाकाबंदी की हुई थी। रात के करीब 2:30 बजे नाकाबंदी के दौरान जब एक ट्रक को रोका गया तो उसमें से 17 गाय मिली। मौके पर से ड्राइवर रात के अंधेरे में भागने में सफल हो गया। प्राथमिक जांच में पता लगा है कि ट्रक में लादकर यह गाय जम्मू ले जाई जा रही थी। एसएचओ ने आगे बताया कि इस संबंध में थाना सिविल लाइन में अल्लू निवासी कठुआ और बासित निवासी सुनैया बटाला के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। वही सारी गायों को बटाला के गौशाला में भेज दिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करके जांच पड़ताल की जाएगी।