पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में हुआ खुलासा–छप्पड़ में मृतक हालत में मिले प्रभदयाल सिंह की गला दबा कर की गई थी हत्या
–पुलिस ने किया अज्ञात व्यक्ति पर हत्या का मामला दर्ज
–एक माह पहले प्रभदयाल का अपने ही घर के पास छप्पड़ में से मिला था शव
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला,18 मई। एक माह पहले गांव खेहरा कलां के एक छप्पड़ में संदिग्ध हालत में मिले शव की गुत्थी सुलझने का मामला सामने आया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में सामने आया है कि गांव खेहरा कलां के रहने वाले प्रभदयाल सिंह की हत्या की गई थी और वह भी गला दबाकर । पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने बुधवार को थाना घन्नियां के बांगर में एक अज्ञात व्यक्ति पर हत्या का मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बतां दे कि एक माह पहले पुलिस ने धारा 174 की कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाया था जिसकी रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने जुर्म में बढ़ोतरी करते हुए हत्या का मामला दर्ज किया है।
इस संबंध में थाना घन्नियां के बांगर के एसएचओ तेजिंदरपाल सिंह ने बताया कि गांव खेहरा कलां के रहने वाले 40 वर्षीय प्रभदयाल सिंह 17 अप्रैल को फतेहगढ़ चूडियां की मंडी में गेहूं बेच कर घर आया। आते ही उसने अपनी बेटी कोमलप्रीत को रोटी बनाने के लिए कह कर बाहर चला गया । इसके बाद प्रभदयाल लापता हो गया। जब वह सुबह तक घर वापस ना पहुंचा तो कोमलप्रीत ने थाने में अपने पिता की लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवा दी। कुछ देर बाद कुछ लोगों ने देखा कि प्रभदयाल के घर के बाहर एक छप्पड़ में प्रभदयाल का संदिग्ध हालत में शव था। शव को पुलिस ने तुरंत बाहर निकाल कर अपने कब्जे में लिया है और पुलिस कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए भेज दिया। एसएचओ ने आगे बताया कि आज पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में डॉक्टरों ने बताया है कि प्रभदयाल की गला दबा कर हत्या की गई है। इस लिए थाना घन्नियां के बांगर में पुलिस ने एक अज्ञात युवक पर हत्या का मामला दर्ज करके इस मामले की जांच पड़ताल पूरी बारीकी से शुरू कर दी है।