24 वर्षीय युवक ने अपने दोस्त के घर में आकर अवैद्य पिस्टल से अपने सिर में गोली मारी,मौत
⇒घुमान पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ आत्म-हत्या के लिए उकसाने और असलहा एक्ट के तहत किया मामला दर्ज
विक्की कुमार
बटाला,14मई।थाना घुमान के आधीन आते गांव खजाला में एक 24 वर्षीय युवक ने अपने सिर में गोली मार कर अपनी जान दे दी। जिस पिस्टल से अपने आप को गोली मारी है, पुलिस के अनुसार वह अवैद्य है। शनिवार को थाना घुमान की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बटाला के सिविल अस्पताल भेज दिया है। वहीं पुलिस ने कुछ लोगों पर आत्म-हत्या के लिए उकसाने के आरोपों और असलहा एक्ट के तहत मामला दर्ज करके मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मृतक की पहचान मनोहर सिंह निवासी गांव धारीवाल सोहियां के रूप में हुई है।
इस संबंध में पुलिस चौंकी ऊधनवाल के एएसआई और मामले के जांच अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार की रात को करीब साढ़े दस बजे सूचना मिली थी कि गांव खजाला में किसी युवक ने अपने आप को गोली मारी है। वह मौके पर पहुंचे तो देखा तो उक्त युवक मृत अवस्था में था। युवक की पहचान मनोहर सिंह के रूप में हुई है। एएसआई ने आगे बताया कि फिलहाल प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मनोहर सिंह गांव खजाला में अपने दोस्त के पास आया हुआ था और दोस्त घर में ही उसने इस घटना को अंजाम दिया है। वहीं पुलिस को दिए गए बयानों के अनुसार बताया गया है कि गांव पंजगराइयां के दो युवकों ने मनोहर सिंह को एक अवैद्य पिस्टल दिया था और वह दोनों लड़के उससे अब पिस्टल वापिस नही ले रहे थे तो इसी परेशानी के कारण उक्त युवक मनोहर सिंह ने अपने आप को गोली मार कर अपनी जान दे दी। एएसआई ने आगे बताया कि पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है कि आखिरकार सुसाइड करने की असल वजह क्या थी। जांच अधिकारी एएसआई ने आगे बताया कि थाना घुमान में दिए गए बयानों के आधार पर दो बाइनेम और 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ आत्म-हत्या के लिए उकसाने के आरोप और असलहा एक्ट के तहत खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।