“जनता बजट’ को लेकर वित्त विभाग के पास अभी तक एक लाख ज्यादा सुझाव आए- हरपाल चीमा
⇒समूदाय के विभिन्न वर्गों के लोगों से “जनता बजट’ को लेकर बटाला में हरपाल चीमा ने एक बैठक की
विक्की कुमार
बटाला,10 मई। पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा मंगलवार को बटाला शिव आर्डिटोरियम में पहुंचे और वहां पर बटाला के उद्योगपतियों,व्यापरियों,दुकानदारों,मजदूरों,किसानों से मुलाकात की। इस मौके पर वित्त मंत्री ने उक्त सभी से “जनता बजट’ के लिए सुझाव भी लिए। इस मीटिंग में बटाला के विधायक अमनशेर सिंह कलसी,श्री हरगोबिंदपुर के विधायक एडवोकेट अमरपाल सिंह,रमन बहल,जगरूप सिंह सेखवां समेत प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे।
इस मौके पर जनता बजट में लोगों के सुझाव लेते हुए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि आप की सरकार वही फैसले लेगी जो आम लोगों के पक्ष में होंगे। उन्होंने कहा कि मान सरकार ने 50 दिनों में वह ऐतिहासिक फैसले लिए है जो दूसरी सरकारें अपने पूरे कार्यकाल में भी नही कर पाई। उन्होंने कहा कि उनके पहले बजट में समाज के सभी वर्गों के सुझाव लेना अपने आप में क्रांतिकारी कदम है। चीमा ने आगे कहा कि अभी तक वित्त विभाग को 1 लाख से ज्यादा सुझाव प्रात्त हो चुकें हैं। उन्होंने कहा कि यदि उद्योगों को दोबारा जीवित ना किया गया तो इसके गंभीर निष्कर्ष भुगतने पड़ेंगे।
इस मौके पर विधान सभा हलका बटाला के विधायक शैरी कलसी ने बटाला शहर की मुख्य मांगों को खजाना मंत्री के सामने रखकर आगामी बजट में इस संबंधी विशेष फंड रखने की अपील की। इस मौके श्री हरगोबिंदपुर के विधायक एडवोकेट अमरपाल सिंह ने भी अपने हलके के विकास की मांग रखते हुए जनता बजट में विशेष बजट की मांग रखी। इस मौके पर विशेष तौर पर उद्योगपति वीएम गोयल,भारत भूषण अग्रवाल, सुखजिंदर सिंह,यशपाल चौहान,नैशनल अवार्डी सरपंच पंथदीप सिंह छीना,आदि ने बजट को लेकर अपने सुझाव दिए।