प्रेमी से शादी करनी की जिद के कारण पिता ने ईंट मार कर तलाकशुदा बेटी की हत्या की
⇒दो साल पहले बेटी का हुआ था तलाक, तभी से अपने पिता के घर रह रही थी, पांच साल का बेटा भी है
⇒पिता औैर दादा पर हत्या का मामला दर्ज,दोनों नामजद फरार
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला,5मई-पुलिस थाना फतेहगढ़ चूड़ियां के अधीन पड़ते गांव डाला चक्क में एक पिता ने अपनी तलाकशुदा बेटी के सिर में ईंट मारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार के अनुसार बेटी का गांव के रहने वाले एक लड़के के साथ प्रेम प्रसंग था और लड़की उसी युवक से शादी करना चाहती थी लेकिन लड़की का मायका परिवार उक्त युवक से शादी करने को नही मानता था। जिसकी वजह से गुस्से में आए पिता ने अपनी बेटी को रोकने के लिए अपनी बेटी को ईंट मार कर उसकी हत्या कर दी। वहीं थाना फतेहगढ़ चूड़ियां की पुलिस ने आरोपी पिता और दादा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए बटाला के सिविल अस्पताल भेज दिया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना फतेहगढ़ चूड़ियां के एसएचओ प्रभजोत सिंह ने बताया की प्राथमिक जानकारी से पता चला है कि प्रीति (29) साल जिसका 2 साल पहले तलाक हो गया था और इन दिनों अपने मायका परिवार गांव डाला चक्क में ही रह रही थी। प्रीति का 5 साल का एक बेटा भी है। प्रीति का गांव के ही एक लड़के से प्रेम प्रसंग था और वह उस लड़के से शादी करना चाहती थी जबकि प्रीति के परिवार वाले इस शादी को स्वीकार नहीं करते थे। यहां तक यहां तक कि गांव के पंचायत ने भी प्रीति को समझाया बुझाया लेकिन वह उनकी बात मानने को तैयार नहीं थी।बुधवार की रात को जब प्रीति शादी करवाने के लिए जिद करते हुए उक्त लड़के के घर जाने लगी तो प्रीति के पिता लियाकत मसीह निवासी गांव डालाचक्क ने प्रीति को रोकने के लिए उसके सिर में ईंट मार दी और प्रीति की मौके पर ही मौत हो गई। एसएचओ ने आगे बताया के पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर आरोपी पिता लियाकत मसीह और दादा बरकत मसीह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस मामले में नामजद उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए रेड कर रही हैं। जल्दी ही दोनों नामजद आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।