शराब के ठेकेदार के कर्मी पर फायरिंग,बाल-बाल बचा

•गोलियां कर्मी की गाडी़ पर लगी,कारतूस के कुछ खोल भी बरामद

•हत्या का प्रयास करने के आरोपों के तहत दो पर मामला दर्ज

विक्की कुमार

बटाला,4 मई। शराब के ठेकेदार के एक कर्मी पर मंगलवार की रात करीब 11 बजे कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी। गनीमत रहा कि शराब के ठेकेदार का कर्मी और गाड़ी का ड्राइवर बाल-बाल बच गए और गोलियां उनकी गाड़ी को लगीं। फायरिंग होता देखा शराब कर्मी ने अपनी गाड़ी मौके पर से भगा ली जबकि आरोपी हमलावर जो एक स्विफ्ट गाड़ी में थे, मौके पर से फरार हो गए। वहीं शिकायतकर्ता ने इस फायरिंग का कारण हमलावरों से पुरानी रंजिश बताया है । मौके पर सूचना मिलते ही थाना सिटी की पुलिस और डीएसपी सिटी देव सिंह भी पहुंचे। पुलिस को वारदात स्थल पर कुछ कारतूसों के खोल भी मिले हैं। वहीं पुलिस ने हत्या का प्रयास करने के आरोपों के तहत दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

इस संबंध में शराब ठेकेदार के कर्मी सर्बजीत सिंह निवासी गांव बुलोवाल ने बताया कि वह मंगलवार की रात को करीब 11 बजे वह बलैरो गाड़ी से विभिन्न जगहो पर राऊंड लगाकर वापिस जा रहा था। गाड़ी उसका ड्राइवर चला रहा था। जब वह बटाला की धर्मपुरा कॉलोनी के पास पहुंचे तो पीछे से एक स्विफ्ट कार में कुछ हमलावर आए और उनको जान से मार देने के लिए उनपर 2-3 फायर किए लेकिन किस्मत से गोलियां उनकी गाड़ी की लगी और वह बाल-बाल बच गए। आरोपी इस वारदात को अंजाम देने के बाद मौके पर से फरार हो गए। सर्बजीत सिंह ने बताया कि जिन लोगों ने उनपर हमला किया है,उसकी वजह पुरानी रंजिश है।

इस मौके पर पहुंचे डीएसपी सिटी देव सिंह ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से दो कारतूस के खोल बरामद किए है। हमलावरों द्वारा की गई फायरिंग में शराब के ठेकेदार का कर्मी बाल-बाल बच गया है। थाना सिटी की पुलिस ने ठेकेदार के कर्मी सर्बजीत सिंह के बयान के आधार पर दो लोगों पर हत्या करने का प्रयास करने के आरोपों के तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंध में थाना सिटी के एसएचओ बलविंदर सिंह ने बताया कि इस मामले में बलदेव सिंह और रणजाेध सिंह को नामजद किया गया है। 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
.
error: Content is protected !!
Close