ईद का पवित्र त्योहार भाईचारक सांझ, शांति और सदभावना का प्रतीक- भगवंत मान

⇒ईद-उल-फितर के मौके पर मालेरकोटला पहुंचे पंजाब के सीएम भगवंत मान
⇒कहा-पंजाब की उपजाऊ धरती पर कुछ भी बीजा जा सकता है परन्तु नफ़रत के बीज नहीं

न्यूज4पंजाब ब्यूरो

मालेरकोटला, 3 मई- राज्य की अमन-शांति को भंग करने की कोशिश कर रहे समाज विरोधी तत्त्वों को सख़्त चेतावनी देते हुये पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब की उपजाऊ धरती पर कुछ भी बीजा जा सकता है परन्तु नफ़रत के बीज नहीं। राज्य के लोगों में मज़बूत सामाजिक सांझ को कमज़ोर करने की अपवित्र कोशिशों में शामिल किसी भी व्यक्ति को सरकार बखशेगी नहीं।

ईद-उल-फितर के शुभ मौके पर मालेरकोटला की ईदगाह में नमाज़ अदा करने के मौके पर शिरकत करने के बाद एक विशाल इकट्ठ को संबोधन करते हुये भगवंत मान ने कहा कि ईद एक ऐसा त्योहार है जो हमें दूसरों के दुख-सुख का एहसास करवाता है और यह पवित्र त्योहार भाईचारक सांझ, शांति और सदभावना का प्रतीक है।
मालेरकोटला के सर्वपक्षीय विकास को यकीनी बनाने का ऐलान करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि नये बने जिले में ज़रुरी बुनियादी ढांचे के विकास के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जायेगी। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने मालेरकोटला को सिर्फ़ जिले का दर्जा दिया था परन्तु इसको सही अर्थों में ज़िला बनाने के लिए अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। उन्होंने कहा कि वह मालेरकोटला की ज़रूरतों से अच्छी तहर अवगत हैं और जिले में शिक्षा और सेहत के बुनियादी ढांचे के विकास को प्राथमिकता दी जायेगी।
स्थानीय विधायक मुहम्मद जमील उर रहमान की तरफ से उठाई माँगों को मानते हुए भगवंत मान ने भरोसा दिलाया कि इस ऐतिहासिक शहर को तब तक फंडों की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी जब तक समूचे विकास कार्य इसके निवासियों की तसल्ली अनुसार मुकम्मल नहीं हो जाते।
आप सरकार को कारगुज़ारी के लिए लोगों को कुछ और समय देने की अपील करते हुये मान ने कहा कि उनकी सरकार राज्य के लोगों के साथ किये हर वायदे को पूरा कर रही है और उनकी कैबिनेट ने पहले ही अलग-अलग सरकारी विभागों में खाली पड़े 26,454 पद भरने के लिए बड़े स्तर पर भर्ती मुहिम को मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि पंजाब कैबिनेट ने पूर्व विधायकों को सिर्फ़ एक ही पैनशन देने के लिए एक्ट में संशोधन करने की मंज़ूरी दी। उन्होंने कहा कि ‘आप ’ सरकार सरकारी खजाने में से एक-एक पैसा लोगों की भलाई के लिए ख़र्च करने के लिए वचनबद्ध है।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
.
error: Content is protected !!
Close