मानसिक तौर पर बीमार व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या की
⇒पुलिस ने की 174 की कार्रवाई
विक्की कुमार
बटाला,28 अप्रैल-थाना घुमान के आधीन आते एक गांव चौणें में वीरवार को 45 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपने ही घर के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान लखविंदर सिंह के रूप में हुई है। वहीं मृतक के परिवार वालों का कहना है कि मृतक लखविंदर सिंह मानिसक तौर पर बीमार था। पुलिस थाना घुमान ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव को बटाला के सिविल अस्पताल में भेज दिया है। इस संबंध में मृतक लखविंदर सिंह के भाई नरिंदर सिंह ने बताया कि लखविंदर सिंह पिछले कई वर्षों से मानसिक तौर पर बीमार था। बकायदा तौर पर उसका इलाज भी चल रहा था। वीरवार को सुबह जब वह उसके कमरे में गए तो देखा कि उसने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वहीं इस घटना के बाद उन्होंने तुरंत घुमान पुलिस को सूचना दी। वहीं घुमान पुलिस का कहना है कि उन्होंने शव को अपने कब्जे में लेकर 174 की कार्रवाई कर दी है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण की स्पष्ट रूप से पुष्टि हो सकेगी।