घरेलू कलह के चलते व्यक्ति ने जहरीली दवाई निगली,मौत
विक्की कुमार
बटाला,21अप्रैल-बटाला के नजदीकी कस्बा अलीवाल के रहने वाले एक 47 साल के व्यक्ति ने घरेलू कलह कलेश के चलते कोई जहरीली चीज निगल ली। हालत गंभीर होने के बाद उक्त व्यक्ति को बटाला के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खबर लिखे जाने तक पुलिस मृतक के परिवारिक सदस्यों के बयान दर्ज कर रही थी। घटना वीरवार की है। मृतक की पहचान गुरविंदर कुमार (47 )निवासी अलीवाल के रूप में हुई है। इस संबंध में थाना घन्नियां के बांगर के एसएचओ तजिंदरपाल सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में इस बात का पता चला है कि गुरविंदर कुमार पिछले कई दिनों से घरेलू कलह से तंग परेशान रहता था। जिसके चलते उसने वीरवार को अपने घर में ही कोई जहरीली चीज निगल ली। जब गुरविंदर कुमार की हालत गंभीर ही गई तो परिवारिक सदस्य उसे बटाला के निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने गुरविंदर को मृत घोषित कर दिया। एसएचओ ने आगे बताया कि पुलिस जांच पड़ताल करते हुए मृतक के परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज कर रही है। बयानों के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गुरविंदर कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए बटाला के सिविल अस्पताल भेज दिया गया है।