गुडांगर्दी की नंगा नाच—-दामाद के घर में घुस कर की हवाई फायरिंग,दात्तरों से हमला कर दामाद की बहन को किया गंभीर घायल।

⇒फिलहाल पुलिस जांच में जुटी, रात को दोनों पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े के बाद हुआ हमला

विक्की कुमार

बटाला,10 अप्रैल। बटाला के गांव मूलियांवाल में पति और पत्नी के बीच हुए मामूली झगड़े की वजह से रविवार को बाद दुपिहर ससुरालियों ने अपने दामाद के घर में घुस कर हवाई फायिरंग की और उसके बाद दामाद की बहन पर दात्तरों से हमला करके उसे गंभीर घायल कर दिया। हमला तब किया गया जब घर में अकेली ननंद ही थी। घायल महिला को बटाला के  सिविल अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवा दिया गया है। मौके पर पुलिस ने तीन रौंद भी बरामद किए हैं।खबर लिखे जाने तक पुलिस अपनी जांच में जुटी थी। गंभीर घायल महिला की पहचान कुलजीत कौर के रूप में हुई है। 

इस संबंध में गांव मूलियांवाल के सरपंच शिवदयाल सिंह औैर पति गुरजीत सिंह ने बताया कि शनिवार की रात को गुरजीत सिंह निवासी गांव मूलियांवाल की पत्नी संदीप कौर से मामूली झगड़ा हुआ था। गुरजीत की पत्नी ने अपनी मायके वालों को फोन किया तो फोन के बाद गांव मूलियांवाल में पत्नी के कुछ रिश्तेदार पहुंच गए। उक्त लोग गुरजीत ,उसके पिता और भाई से झगड़ना चाहते थे  मगर दूसरी तरफ गांव के लोगों ने इस झगड़े को रोक दिया और उक्त लोग वापिस चले गए। रात की रंजिश के चलते रविवार की बाद दुपिहर को उक्त लोग दोबारा गांव मूलियांवाल में पहुंचे और घर में गुरजीत की बहन कुलजीत कौर अकेली थी,जिसे देखकर वह गाली गलौज करने लगे। हवाई फायरिंग की और इसके बाद कुलजीत कौर की बाजू और हाथों पर दात्तर से हमला करके उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना के बारे में उन्होंने पुलिस को सूचित कर दिया है। 

इस संबंध में थाना सदर बटाला की एसएचओ सिमरनजीत कौर ने बताया कि प्राथमिक जांच में इस हमले का कारण पति और पत्नी के बीच हुए झगड़ा ही सामने आया है। शिकायतकर्ती के अनुसार तीन लोगों समेत कुछ अज्ञात लोग हमलवार के रूप में थे। एसएचओ ने आगे बताया कि घटना के दौरान हवाई फायरिंग भी हुई है और पुलिस ने तीन रौंद भी बरामद किए है। जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस बयान दर्ज कर रही है। बयानों के आधार पर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।  

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
.
error: Content is protected !!
Close