मामला छोटी नहर के पास अधजला शव मिलने का- मृतक लवप्रीत सिंह के दोस्त पर पुलिस ने किया हत्या का मामला दर्ज,फरार
विक्की कुमार
बटाला,8अप्रैल। थाना कोटली सूरत मल्ही ने वीरवार की शाम को रायमल की छोटी नहर के पास झाडि़यों में अधजले शव के मिलने के बाद हत्या का मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वीरवार की शाम को रायमल की नहर के पास एक अधजला शव मिला था जिसकी पहचान लवप्रीत सिंह निवासी गांव काला अफगाना के रूप में हुई थी। वहीं मृतक लवप्रीत सिंह के भाई दमनप्रीत सिंह ने शक जाहिर करते हुए पुलिस को बताया था कि उसके भाई की हत्या की गई है और हत्या करने के बाद उसके भाई लवप्रीत की लाश को खुर्द-बुर्द करने की कोशिश की गई है। लवप्रीत के दोस्त जिसका नाम प्रीत निवासी काला अफगाना है,उसके भाई लवप्रीत सिंह को बाहर लेकर गया था। इसके बाद उसके भाई लवप्रीत सिंह का पता नही लग रहा था। वहीं कोटली सूरत मल्ही की पुलिस ने शिकायतकर्ता दमनप्रीत सिंह के बयान पर प्रीत निवासी गांव काला अफगाना के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। इस संबंध में थाना कोटली सूरत मलही के एसएचओ बलजीत सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा हत्या के मामले में नामजद आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है फिलहाल आरोपी फरार मगर जल्द ही आरोपी पुलिस हिरासत में होगा।