आक्रोश- बटाला में एससी समूदाय ने सुनील जाखड़ का पुतला फूंक किया प्रदर्शन।
–जाखड़ के खिलाफ एससी /एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के लिए दी शिकायत
विक्की कुमार
बटाला,7अप्रैल। एससी भाईचारे ने पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ का पुतला वीरवार को एसएसपी कार्यालय के सामने जलाकर अपना रोष प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन की अगुवाई रविदासिया सिख वेल्फेयर सोसाइटी पंजाब की बटाला इकाई ने की। प्रदर्शनकारी संगठन का कहना था कि सुनील जाखड़ ने एक चैनल पर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ जो अपमान जनक शब्द कहें हैं,उससे दलित समुदाय को भारी ठेस पहुंची हैं। जाखड़ की इस विचारधारा से उसकी दलित समाज प्रति बुरी मानसिकता सामने आई है। इस मौके पर जाखड़ के खिलाफ जमकर नारोबाजी भी की गई।
प्रदर्शनकारियों ने सुनील जाखड़ के खिलाफ एसएसी एसटी की धाराओं के तहत मामला दर्ज करने के लिए बटाला पुलिस मुखी को शिकायत भी दर्ज करवाई है। इस मौके पर जिला प्रधान एससी विंग (शिअद) पलविंदर सिंह लंबडदार,सुलखन सिंह सोनू,डॉ. अशोक कुमार,विजय थापर ,वजिंदर विक्की कश्यप आदि नेताओं ने बताया कि जाखड़ की दलित विरोधी सोच सामने आ गई है। दलित समाज इसकी निंदा करता है और मांग करता है कि कांग्रेस पारटी सुनील जाखड़ को बाहर का रास्ता दिखाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कांग्रेस पारटी ने जाखड़ के प्रति नर्म रूख अपनाया तो आने वाले दिनों में पूरे पंजाब में रोष प्रदर्शन करके पुतले जलाए जांएगे।