श्री करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिए 20 डालर की फीस और पास्पोर्ट की शर्त हटवाने के लिए धरना शुरू
⇒ डेरा बाबा नानक के पुराने बस स्टैंड को बनाया अनिश्चितकालीन धरनास्थल
विनोद सोनी
डेरा बाबा नानक ,2 अप्रैल। श्री गुरु नानक देव जी के चरन छाेह प्राप्त पाकिस्तान स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब जी के दर्शनों के लिए करतारपुर काॅरिडाेर के जरिए जाने वाले श्रद्धालुओं के पासपोर्ट की शर्त और 20 डाॅलर की फीस लेने की शर्त को खत्म कराने के लिए भारत-पाकिस्तान-बांगलादेश एकीकरण के संयाेजक मदन लाल नरूला ने सहयोगी संगठनों के साथ मिल कर डेरा बाबा नानक के पुराने बस स्टैंड में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया। शनिवार को धरने के दाैरान मदन लाल नरूला ने कहा कि इस मांग संबंधी उनकी तरफ से सभी संबंधित संगठनों व सरकार को डाक के द्वारा पत्र भेज दिए गए हैं। उन्हाेंने कहा कि वह पंजाब, देश और भारतीय उप महाद्वीप की सारी जनता से अपील करते हैं कि पाकिस्तान स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब साहब जी के दर्शनों के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं पर उक्त दोनों शर्ताें काे खत्म कराने के लिए भारत और पाकिस्तान की सरकारें पर दबाव डालने के उद्देश्य से डेरा बाबा नानक में लगाए गए धरने में बढ़-चढ़ कर शामिल हों, ताकि दोनों देशों भारत-पाकिस्तान की सरकाराें को दोनों शर्तें खत्म करने के लिए रजामंद किया जा सके। उन्हाेंने कहा कि जब तक सरकाराें की तरफ से यह दोनाें शर्तें खत्म नहीं हाेती, यह धरना निर्विघ्न इसी तरह जारी रहेगा। इस माैके डेरा बाबा नानक के कुछ सहयोगी सज्जनों की तरफ से मदन लाल नरूला को सिराेपा व हार पहनाकर उनको सम्मानित किया