थानेवाल गूंज उठा “जय सच्चिदानंद” के जैकारों से, दो दिवसीय वार्षिक धार्मिक समारोह संपन्न
-पहले दिन निकाली विशाल शोभायात्रा तो दूसरे दिन झंडारोहण की रसम अदा की।
-यूपी से पहुंचे संतजनों ने प्रवचन से संगत को किया निहाल,गुरू का अटूट लंगर भी लगाया गया।
•जिसने उस प्रभु नाम का प्याला पी लिया हो फिर उसे किसी और चीज की जरूरत नहीं रहती- संत बेअंत पुरी जी।
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
गुरदासपुर। गुरदासपुर के गांव थानेवाल में रविवार को दो दिवसीय वार्षिक धार्मिक समागम संपन्न हो गया। इस समारोह का आयोजन श्री अद्वैत स्वरूप अन्नंत आश्रम थानेवाल में हुआ। इस समारोह की अध्यक्षता मुजफ्फरनगर (यूपी) से विशेष तौर पर पहुंचे संत विश्वास पुरी जी महाराज ने की।
दो दिवसीय इस समारोह में शनिवार को संगत द्वारा स्वामी श्री श्री 1008 श्री स्वरूपानंद जी महाराज जी के स्वरूपों को पालकी साहिब में सुशोभित कर एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में मुजफ्फरनगर यूपी से संत बेअंत पुरी जी महाराज, संत शिवपुरी जी महाराज और मेरठ से निरंतर पुरी जी महाराज विशेष रूप में पहुंचे।
शोभा यात्रा के दौरान संगत श्री गुरु महाराज के भजनों पर भक्ति रस में डूबी हुई नजर आई। जगह जगह पर विभिन्न प्रकार के लंगर लगे हुए थे। बैंड की मधुर धुन्नों पर भक्तजन नाच रहे थे। समारोह के दूसरे दिन रविवार को भी सुबह सबसे पहले झंडारोहण रसम को अदा किया गया ।इस मौके पर संगत द्वारा भजनों का गायन भी किया गया।
उसके बाद संतो द्वारा सत्संग किया गया। अपने प्रवचनों के द्वारा पहुंचे हुए संतजनों ने उपस्थित संगत को निहाल किया। इस मौके पर संत बेअंत पुरी जी ने संगत को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु के बिना यह जीवन अंधेरी रात के समान है। एक गुरु ही है जो इंसान की इस अंधेरी रात रूपी जीवन में प्रकाश पैदा कर सकता है। वहीं नाम जपने की महत्ता के विषय पर बोलते हुए संत बेअंत पुरी जी ने कहा कि जिसने उस प्रभु नाम का प्याला पी लिया हो फिर उसे किसी और चीज की जरूरत नहीं रहती। इस कलयुग में मात्र प्रभु सिमरण ही है जो इंसान को मुक्ति दिला सकता है।
इस मौके पर समारोह की मुख्य संचालिका संत विश्वास पुरी जी महाराज ने पहुंची हुई सारी संगत का धन्यवाद किया। इसके अलावा इस समारोह को बढिया ढंग से समाप्त करने में सहयोगी सज्जनों और सेवादारों का भी धन्यवाद किया।
मंच का संचालन भगत बंटी ने बड़े ही दिलकश अंदाज में किया। रविवार की देर शाम को गुरु का अटूट लंगर भी लगाया गया। इस मौके पर जिंदर, रूलदू राम , भल्लू राम, बिट्टू ,बंटी शर्मा, रविकांत, चेतन, वरुण कुमार,कांता रानी,रविंदर कुमार,प्रवीण भोगल, हर्ष रघुवंशी,अलका, हर्षित रघुवंशी समेत सभी सेवादार उपस्थित थे।