सीआईए स्टाफ ने इनोवा कार से 23 पेटी अवैद्य शराब की बरामद की
न्यूज 4 पंजाब ब्यूरो
बटाला। सीआईए स्टाफ ने नाकाबंदी के दौरान एक इनोवा कार से 23 पेटी अवैध शराब बरामद की है। जबकि कार चालक पुलिस को देखकर फरार होने में कामयाब हो गया। थाना सिविल लाइन में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। सीआईए स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर जोगा सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनावों के मद्देनजर एसएसएपी बटाला उपिंदरजीत सिंह घुम्मण और डीएसपी (डी) परविंदर कौर के निर्देशों पर सीआईए स्टाफ ने कादियां रोड पर नाकाबंदी की हुई थी। तभी एक इनोवा कार को रुकने का इशारा किया तो कार चालक ने कार पीछे ही खड़ी कर दी और वहां से भाग निकला। कार की चेकिंग करने पर अंदर से 23 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। इसके अलावा कार से ड्राइवर यूनियन के सदस्य का कार्ड भी मिला है। जिसमें उसका नाम और रिहाइश लिखी हुई है। आरोपी की पहचान हरप्रीत सिंह निवासी गांव चाहल कलां रूप में हुई है। पुलिस ने कार और शराब को कब्जे में ले लेकर आरोपी के खिलाफ थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज कर लिया है। यह शराब कहां जानी थी और कहां से आई है, इसकी जांच में पुलिस जुटी है।