गिलांवाली में जन सेवा चैरिटेबल सोसाइटी द्वारा फ्री मेडिकल चैकअप कैंप आयोजित
⇒मरीजों के फ्री ब्लड टेस्ट भी किए गए- डॉ.सिकंदर खौसला
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला,24मार्च।बटाला के गांव गिलांवाली में जन सेवा चेरिटेबल सोसाइटी द्वारा एक फ्री मेडिकल चेकअप कैंप लगाया गया। इस कैंप की अध्यक्षता सोसाइटी के प्रधान डैनियल सहोता ने की। इस संबंध में डॉ. सिकंदर खौसला और उनकी टीम की तरफ से गरीब लोगों के फ्री मेडिकल रूटीन ब्लड टेस्ट किए गए। इस संबंध में सोसाइटी के प्रधान डैनियल सहोता और डॉ.सिकंदर खौसला ने बताया कि इस मेडिक्ल चेकअप कैंप में करीब 200 लोगों का चेकअप किया गया हैं।
इस मौके पर सोसाइटी के प्रधान डैनियल सहोता ने सारी मेडिक्ल टीम और कैंप में पहुंचे लोगों का धन्यवाद किया। कैंप में पहुंचे मरीजों ने भी जन सेवा चेरिटेबल सोसाइटी का धन्यवाद किया,जिसने बिल्कुल फ्री सेहत सेवांए दी हैं। इस मौके पर डॉ. दिलबाग सिंह,डा रोबिन चीदा,डॉ. नीलम,डॉ. साहिल और मनदीप कौर ने मरीजों के लिए रक्त के सैंपल लिए। उक्त मेडिक्ल टीम के अलावा मौके पर प्रधान टोनी,सुमित,प्रधान वारिस और सुच्चा मसीह शामिल थे।