कनाडा में बटाला के रहने वाले छात्र कर्णपाल सिंह की सड़क हादसे में हुई मौत से पूरे गांव में छाया मातम

•पंजाब के सीएम भगवंत मान को कर्णपाल सिंह की देह जल्द से जल्द भारत लाने की अपील

विक्की कुमार

बटाला। कनाडा में सड़क हादसे में मारे गए पांच युवकों में बटाला के गांव अम्मोंनंगल के रहने वाले कर्णपाल सिंह भी शामिल है। शनिवार को कनाडा के शहर ब्रिमटन वापिस आते वक्त हुए सडक हादसे में कर्णपाल सिंह की मौत हो गई है। मौत की खबर सुनते ही गांव अम्मोंनंगल में कर्णपाल सिंह के घर में कोलाहल मच गया। इसके अलावा इस दुखद सूचना से पूरे गांव में मातम छा गया। सोमवार को इस खबर को सुनते ही गांव के लोग और पीड़ित परिवार के रिश्तेदार गांव अम्मोंनंगल पहुंचे और पारिवारिक सदस्यों को सांत्वना देने का प्रयास किया। बुजुर्ग नानी की आंखों से दो मिंट के लिए भी आंसू नही थमे मानो ऐसा लगा रहा हो कि जैसे आंसूओं का सैलाब उस बुजुर्ग की आंखों में उमड़ पड़ा हो।

बटाला में मृतक युवक कर्णपाल की नानी रोती हुई

करणपाल सिंह (22) अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। इस संबंध में सोमवार को गांव अम्मोंनंगल में मृतक कर्णपाल सिंह के पिता परजीत सिंह ने बताया कि 26 जनवरी 2021 को स्ट्डी वीजा पर कनाडा के शहर ब्रिमटन शहर में पढ़ाई के ल‌िए कर्ण गया था। उन्होंने बताया कि रविवार को  कर्णपाल सिंह के दोस्त का रात फोन आया था कि उनका बेटा कर्णपाल सिंह अपने दोस्तों के संग पेपर देकर वापिस ब्रिमटन आ रहा था कि रास्ते में टैक्सी और ट्राले के बीच टक्कर हो गई जिसमें कर्णपाल सिंह की मौत हो गई।

बटाला के गांव अम्मोंनंगल में कर्णपाल सिंह के घर में शोक अवस्था में बैठे रिश्तेदार और गांव के महिलांए।

उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मांग की है कि उनके बेटे की देह जल्द से जल्द उनके गांव लाई जाए ताकि वह अपने बेटे का अंतिम संस्कार कर सकें। उन्होंने कहा कि कर्णपाल स‌िंह परिवार का बहुत बड़ा सहारा था जो भगवान ने उनसे छीन लिया। वहीं मृतक कर्णपाल स‌िंह के सहपाठियों ने कर्ण की प्रशंसा करते हुए बताया क‌ि कर्णपाल स‌िंह बहुत ही नर्म और सहनशील स्वभागव का युवक था। दोस्तों का दोस्त था। कभी उसने किसी को नाराज नही किया। उन्हें इस बात दुख है क‌ि उनका दोस्त आज इस दूनिया में नही रहा।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
.
error: Content is protected !!
Close