पंजाब की खुशहाली के लिए गुरु की नगरी में नतमस्तक हुए भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल

-आप नेताओं ने श्री हरमंदिर साहिब,राम तीर्थ मंदिर,दुर्गियाना मंदिर और जलियांवाला बाग में  माथा टेका

-पंजाब समेत पूरी दुनिया की खुशहाली,अमन शांति और साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए प्रार्थना की

न्यूज4पंजाब ब्यूरो

अमृतसर 13 मार्च- आम आदमी पार्टी (आप) को पंजाब के विधानसभा चुनाव में मिली भारी जीत के बाद राज्य के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप सुप्रीमो व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को गुरु की नगरी अमृतसर पहुंचे। दोनों नेताओं ने पार्टी की समूची लीडरशिप के साथ श्री हरमंदिर साहिब, राम तीर्थ मंदिर और दुर्गियाना मंदिर में माथा टेका और पंजाब सहित पूरी दुनिया की समृद्धि, शांति और सांप्रदायिक सद्भाव के लिए प्रार्थना की।
रविवार को श्री अमृतसर पहुंचकर आप नेता भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल श्री हरमंदिर साहिब में नतमस्तक हुए। उन्होंने पंजाब में आप को मिली भारी जीत के लिए ईश्वर का धन्यवाद किया और पंजाब को वापस खुशहाल और समृद्ध बनाने के लिए आशीर्वाद लिया। इस मौके पर  गुरुद्वारा प्रबंधकों ने भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल को सिरोपा देकर सम्मानित किया।
हरमंदिर साहिब के दर्शन के बाद भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल ने प्रसिद्ध दुर्गियाना मंदिर और राम तीर्थ मंदिर में माथा टेक कर ईश्वर का आशीर्वाद लिया। मंदिर में माथा टेकने के बाद दोनों नेता जलियांवाला बाग पहुंचे,जहां उन्होंने शहीदी स्मारक में श्रद्धा के फूल अर्पित कर आजादी के परवानों (शहीदों) को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर आप के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, पंजाब मामलों के प्रभारी विधायक जरनैल सिंह, सह प्रभारी विधायक राघव चड्ढा, पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक, वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
.
error: Content is protected !!
Close