ढाबे में बैठे तीन दोस्तों पर ताबड़तोड़ फायरिंग,एक की मौत
–दो गंभीर घायल, घायलों को बटाला से अमृतसर किया रेफर
–अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज
विक्की कुमार
बटाला,6 मार्च। गांव वडाला बांगर में शनिवार की देर रात को एक ढाबे में बैठे तीन युवकों पर अज्ञात 5-6 हमलावर नौजवानों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलियां लगने से ढाबे में खाना खा रहे एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई जबकि दो युवक गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को बटाला से अमृतसर रेफर कर दिया गया है। वही इस फायरिंग की वजह दोनों पक्षों के बीच रंजिश बताई जा रही है। मृतक युवक की पहचान जसविंदर सिंह (34) निवासी गांव शाहपुर के रूप में हुई है जबकि घायलों की पहचान गगनदीप सिंह और दलजीत सिंह के रूप में हुई है। तीनों ही दोस्त बताए जा रहें हैं। वहीं पुलिस ने अज्ञात युवकों पर हत्या का मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंध में शनिवार की देर रात को बटाला के सिविल अस्पताल मैं मौजूद मृतक जसविंदर सिंह के भाई इंद्रजीत सिंह ने बताया की वडाला बांगर क्षेत्र में उसका भाई जसविंदर सिंह और उसके दो दोस्त खाना खाना खाने गए थे। शनिवार करीब 10:00 के बीच उन्हें वडाला बांगर से फोन आया कि कुछ लोगों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग की है। इस फायरिंग में जसविंदर सिंह के दिल में गोली लगी है और उसके दो अन्य साथी गगनदीप सिंह और दलजीत सिंह को भी गोली लगी है। जब जसविंदर सिंह और उसके अन्य दो साथियों को बटाला के सिविल अस्पताल ले जाया गया तो वहां डॉक्टरों ने जसविंदर सिंह को मृत घोषित कर दिया जबकि दो घायल गगनदीप सिंह और दलजीत सिंह का प्राथमिक उपचार करने के बाद अमृतसर रेफर कर दिया गया। वहीं सिविल अस्पताल बटाला में मौजूद डॉक्टर पार्थ ने बताया कि अस्पताल में तीन युवकों को लाया गया था जिन जिसमें जसविंदर सिंह की मौत हो गई है जबकि दो युवकों गगनदीप और दलजीत की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें अमृतसर रेफर कर दिया गया है। इस संबंध में थाना कलानौर के एसएचओ रूपिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने घायल युवक गगनदीप सिंह के बयान पर पांच अज्ञात हमलावर युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस विभिन्न सुत्रों पर काम का रही है। जल्द ही हत्या के कारण का खुलास भी हो जाएगा। आरोपी जल्द ही काबू कर लिए जांएगे।