महांशिवरात्रि पर मंदिरों में गूंजे भोले बाबा के जयकारे

• दिन भर मंदिरों में लगा रहा शिव भक्तों का तांता

• मदिरों को बढियां ढंग से सजाया गया

न्यूज4पंजाब ब्यूरो

बटाला,01 मार्च। महांशिवरात्रि पर मंदिरों में भोले बाबा के जयकारे गूंज उठे। शहर के सभी मंदिर शिव भोले के रंग में रंगे नजर आ रहे थे। मंगलवार को बटाला के पास अचल साहिब कस्बे में स्थापित श्री अचेलश्वर धाम में शिव भगत नत्मस्तक हुए। वहीं बटाला के मोहल्ला चंद्र नगर में भी शिव मंदिर को बहुत ही बढ़िया ढंग से सजाया गया और  दिन भर शिव पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
बटाला में भी महांशिवरात्रि पर्व धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महांशिवरात्रि उत्सव को लेकर शहर के विभिन्न मंदिरों एवं शिवालयों में श्रद्धालु सुबह करीब चार बजे ही शिव पूजा के लिए उमडने लगे। बाद दोपहर तक पूजन का सिलसिला जारी रहा। कई मंदिरों में श्रद्धालु कतारों में लग शिव भोले का आशीर्वाद प्राप्त करते दिखे। महाशिवरात्रि को लेकर श्रद्धालुओं ने भरपूर उल्लास पाया गया। सुबह चार बजे से ही जहां मंदिरों की घंटियां बजने लगी। वहीं बम-बम भोले के जयकारों से मंदिर गूंजने लगे। शहर में मंगलवार सुबह ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए थालियां व पूजन सामग्री हाथ में पकड़े इधर-उधर आते-जाते दिखाई दिए। श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर दूध,दही, घी, शक्कर, शहद, मिठाई, फल, भांग, धतूरा, बेल पत्र, गंगाजल चढ़ा जहां पूजन किया। वहीं जलाभिषेक भी कराया।महाशिवरात्रि को लेकर मंदिरों को फूलों से सुंदर ढंग से सजाया गया था। इस मौके पर चंद्र नगर बटाला के शिव मंदिर के पुजारी पंडित मुकेश कुमार शर्मा ने श्रद्धालुओं से शिव पूजा करवाई। पंडित मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि मंगनवार की रात को शिव पूजा के साथ हवन भी किया जाएगा। उन्होंने सभी शिव भक्तों को शिवरात्रि की बधाई थी।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
.
error: Content is protected !!
Close