बटाला में पूर्ण अमन और शांति से मतदान संपन्न, कोई हिंसक घटना नही घटी
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला,20 फरवरी। बटाला में रविवार को पूर्ण शंति से मतदान संपन्न हो गया। पूरा दिन कहीं भी कोई लड़ाई -झगड़ा अथवा हिसंक वारदात नही हुई। पुलिस और सिविल प्रशासन ने अपने पूरे पुखता प्रबंध किए हुए थे। रविवार होने की वजह से सुबह आठ बजे ही पोलिंग बूथों पर बड़ी -बड़ी कतारें बन गई। आर्दश बूथों को दुल्हन की तरह सजाया गया था। कोविड़-19 की हिदायतों को देखते हुए कुछ जगह पर पोलिंग बूथों पर चुनावी स्टाफ ने पीपी किट भी डाली हुई थी। इसके अलावा दिव्यांगों के लिए भी बूथों पर विशेष तरह की सहूलियतों का प्रावधान किया गया था रविवार को लोगों ने भी इस मतदान में अपनी विशेष रूचि दिखाई। बटाला में विभिन्न दलों के प्रत्याशियों ने भी आम जनता की तरह अपनी अपने मत के अधिकार का इस्तेमाल करके अपना लोकतांत्रिक कर्तव्य निभाया। बटाला में रविवार को सुबह मतदान की स्पीड़ कुछ कम देखी गई मगर 1 बजे के बाद मतदान ने तेजी से स्पीड़ पकड़ी। जानकारी के मुताबिक बटाला में 23 प्रतिशत मतदान हुआ, श्री हरगोबिंदपुर में 56 प्रतिशत मतदान हुआ,डेरा बाबा नानक में 69 प्रतिशत और फतेहगढ़ चूडियां में 67 प्रतिशत मतदान रहा। वहीं रविवार को पोलिंग बूथों पर पहली बार वोट डालने वाले युवाओं को प्रमाण प्रत्र मिलने से युवा वर्ग में मतदान को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला। इसके अलावा सैल्फी प्वाइंट पर (शेरा) भी विशेष आर्कषण का केंद्र रहा। प्रशासन की तरफ से कोविड़ महामारी को ध्यान में रखते हुए वोटरों को लाइनों में खड़ा करने के लिए चक्र बनाए गए थे ताकि सोशल डिस्टैंसिंग बनाई जा सके इसके अलावा बूथों पर मास्क और सैनिटाइजेशन का भी विशेष प्रबंध किए गए थे। बतां दे कि सूबे में कुल 21499804 मतदाता है जिसमें 11298081 पुरष,10200996 महिलांए और 727 ट्रांस्जेंडर है। सूबे में 117 विधान सभा क्षेत्रो में 1304 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहें है जिसमें 1209 पुरष,93 महिलांए और दो ट्रांस्जेंडर शामिल है।
बाक्स- बटाला के कृष्ण लाल ने अपना मत देकर युवा वर्ग को वोट का महत्व समझाया
लोगों को मतदान के महत्व को समझने के लिए वीरवार को बटाला के मुर्गी मोहल्ला चंद्र नगर के रहने वाले कृष्ण लाल नामी बुजुर्ग ने सभी के आगे एक मिसाल पेश की। कृष्ण लाल निवासी चंद्र नगर बटाला जो रिटायर्ड लेबर इंस्पेक्टर हैं। कृष्ण लाल फेफड़ों के संक्रमण से पीडित है और एक माह तक वैंटिलेटर पर था और इन दिनों अमृतसर में अपने बड़े बेटे के पास रहा रहा है। रविवार को अपने वोट के अधिकार के महत्व को समझते हुए बटाला के मोहल्ला चंद्र नगर में अपना मतदान करने पहुंचा। बूथ पर सभी लोग कृष्ण लाल के इस हौसले की प्रशंसा कर रहे थे।