देश को करतारपुर कॉरिडोर समर्पित करना मेरा सौभाग्य- मोदी
(विनोद सोनी)
डेरा बाबा नानक । भारत की तरफ से करतारपुर कॉरिडोर को खोलने का आगाज करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को डेरा बाबा नानक के आधीन पड़ती बीएसएफ की छावनी शिकार माशिया में बने पंडाल में पहुंचे। शनिवार को इस इतिहासिक और पवित्र दिन पर प्रधान मंत्री सिर पर संतरी (खालसयी) रंग की पगड़ी पहने पंडाल में एक जनसभा को प्रधानमंत्री ने संबोधित किया। मंच पर पंजाब के गवर्नर वीपी सिंह बदनौर,पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, एसजीपीसी के प्रधान गोविंद सिंह लौंगोवाल, पूर्व मुख्यमंत्री पंजाब प्रकाश सिंह बादल,सुखबीर सिंह बादल, केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल समेत एमपी मौजूद थे। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनका यह सौभाग्य है कि वह आज पंजाब की पवित्र धरती पर पहुंचे है और उनका का यह सौभाग्य है कि वह आज करतारपुर कॉरिडोर को देश को समर्पित कर रहें हैं। वह इस अवसर पर बहुत खुश हैं। वह आज पूरे देश को बधाई देता हैं। उन्होंने कहा कि आज शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी ने उन्हें कौमी सेवा पुरस्कार दिया है। यह पुरस्कार हमारे महान संत परंपरा के तेज का प्रसाद्घ है। वह इस सम्मान को गुरू नानक देव जी के चरणों में समर्पित करते हैं। गुरू नानक के 550 वें प्रकाश् उत्सव से पहले नटीग्रेटिड चेक पोस्ट और करतारपुर साहिब कॉरिडोर का आरंभ होना हम सभी के लिए दोहरी खुशी लेकर आया है। इस कॉरिडोर बनने के बाद गुरूद्वारा करतारपुर साहिब के आसानी से दर्शन होंगे। मोदी ने आगे कहा कि वह पंजाब सरकार और शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी का इस कॉरिडोर को तय समय में बनाने के लिए अभार व्यक्त करता हूं और कॉरिडोर बनाने वाले हर श्रामिक साथी का आभार व्यक्त करता हूं। प्रधानमंत्री इमरान खान का भी धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने कारिडोर को लेकर भारत की भावना को समझा और उसी भावना के अनुरूप कार्य किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह पाकिस्तान के श्रामिक साथियों का भी धन्यवाद करतें हैं जिन्होंने इतनी तेजी से अपनी तरफ से कॉरिडोर को पूरा करने में मदद की। मोदी ने कहा कि गुरू नानक देव जी सिर्फ भारत की ही धरोहर नही ब्लकि पूरी मानवता के लिए प्ररेणा पुंज हैं। बाबा नानक एक गुरू के साथ साथ एक विचार हैं और जीवन का आधार है।
मोदी ने आगे कहा कि श्री गुरू नानक देव जी ने समाज को ऐकता और भाईचारे का रास्ता दिखाया। मोदी ने कहा कि करतारपुर के कण-कण में बाबा नानक के पसीने की महक मिली हुई है। उन्होंने कहा कि इनटीग्रेटिड चेक पोस्ट और कॉरिडोर हर दिन हजारों श्रद्घालुओं की सेवा करेगा। मोदी ने इस मौके पर बाबा नानक के दोनों साथियों भाई लालो और भाई मरदाना का भी जिक्र किया। इस मौके पर 550 रूपए का सिक्का जारी किया और पांच यादगारी टिकटें भी जारी की गई।
बाक्स- करतारपुर कॉरिडोर के खुलने के अवसर राजनेताओं ने शनिवार को बाबा नानक के बताए हुए सिद्घातों पर चलते भाईचारे और सांझीवालता के संदेश पर चलकर एक मिसाल पेश कर दी। सभी को देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे आज बाबा नानक के उपदेशों का पूरा-पूरा असर उक्त राजनेताओं पर था। शनिवार को कलानौर- गुरदासपुर रोड पर एक लंगर का पंडाल लगाया हुआ था। यह पंडाल कॉरिडोर के साथ लगती सड़क पर था। जैसे ही पीएम मोदी का काफिला कॉरिडोर की तरफ जा रहा था। रास्ते में पड़ते पंडाल में प्रधानमंत्री नेरन्द्र मोदी,पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह,सुनील जाखड़, कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और पंजाब के गर्वनर वीपी सिंह बदनौर उस लंगर पंडाल में रूके और सभी ने बिना किसी भेद भाव के इक्ट्ठटे बैठ कर एक पंगत में लंगर छका। पंडाल की दूसरी ओर जैसे लंगर छक रहे लोगों को मोदी और कैप्टन की आमद का पता चला तो लोगों ने अपना खाना बीच ही छोड़ उनकी तस्वीरें लेने में लग गए। लंगर छकने के बाद उक्त सभी राजनेता करतारपुर कॉरिडोर की तरफ रवाना हो गए। वहीं पास बैठे लोग इन राजनेताओं द्वारा भेदभाव को छोड, भाईचारी और सांझीवालता को देखकर प्रशंसा करने लगे।