कांग्रेसी महिला सरपंच के पति और पति के भतीजे पर ताबड़तोड़ फायरिंग,भतीजे की मौत
•गंभीर रूप से घायल महिला सरपंच का पति अमृतसर में उपचाराधीन,घटना गांव देड़ में घटी
•पुलिस जांच में जुटी
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला/डेरा बाबा नानक 2 जनवरी। थाना कोटली सूरत मल्ही के आधीन आते गांव देड़ में रविवार की देर शाम को कुछ हथियारबंद युवकों ने कांग्रेसी महिला सरपंच के पति और पति के भतीजे पर ताबड़तोड़ फायरिंग करके उक्त दोनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल अवस्था में उक्त दोनों को अमृतसर ले जाया गया जहां भतीजे दिलप्रीत सिंह की मौत हो गई जबकि सरपंच के पति हरमिंदर सिंह का उपचार अमृतसर में ही चल रहा है। फिलहाल फायरिंग करने के कारण के बारे में को पुष्टि नही हो सकी। खबर लिखे जाने तक पुलिस अपनी जांच पड़ताल में जुटी हुई थी। जानकारी के अनुसार रविवार की देर शाम को गांव देड़ के पास गांव की चर्च के नजदीक गांव की महिला सरपंच जीवनजोत कौर के पति हरमिंदर सिंह और पति का भतीजा दिलप्रीत सिंह उर्फ दीपू खड़े थे। उसी दौरान अचानक कुछ युवकों ने उक्त दोनों पर ताबड़तोड फायरिंग शुरू कर दी। गोलियां लगने से दोनों भतीजा दिलप्रीत और हरमिंदर सिंह गंभीर घायल हो गए। दोनों को अमृतसर रेफर कर दिया गया मगर वहां पहुंचते ही दिलप्रीत उर्फ दीपू की मौत हो गई। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर थाना कोटली सूरत मल्ही की पुलिस टीम पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। इस संबंध में थाना कोटली सूरत मल्ही के एसएचओ अनिल पवार ने बताया कि इस फायरिंग में भतीजे दिलप्रीत सिंह की मौत हो गई है जबकि महिला सरपंच हरमिंदर सिंह का इलाज अमृतसर में चल रहा है। पुलिस टीम इस संबंध में बयान दर्ज करने के लिए अमृतसर पहुंच गई है। इसके अलावा पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।