बटाला में बड़ी वारदात- खेतों में पतंग लूट रहे बच्चों पर खेत मालिक ने चलाई गोलियां,एक बच्चे की जांघ में लगी गोली,घायल।
-12 साल के घायल बच्चे को बटाला के सिविल अस्पताल में करवाया दाखिल।
-पुलिस अपनी कार्रवाई में जुटी।
विक्की कुमार
बटाला,2 जनवरी-बटाला के मलावा कोठी क्षेत्र में रविवार की शाम को तब सनसनी फैल गई जब खेतों में पतंग लूटने आए कुछ बच्चों पर खेत मालिक ने दो फायर कर दिए। इन दो गोलियों में एक गोली पतंग लूट रहे बच्चों में से एक 12 साल के बच्चे की जांघ में गोली लगी, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। गोली लगने से घायल हुए बच्चे को इलाज के सिविल अस्पताल बटाला दाखिल करवाया गया है। सूचना मिलते ही थाना सिविल लाइन की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। घायल बच्चे की पहचान सुमित कुमार (12) पुत्र जसवंत कुमार निवासी मलावा की कोठी बटाला के तौर पर हुई है। खबर लिखे जाने तक बटाला पुलिस अपनी कार्रवाई में व्यस्त थी।
इस संबंध में सिविल अस्पताल बटाला पहुंचे घायल बच्चे के पिता जसवंत कुमार ने बताया कि मलावा की कोठी के पास रविवार को बच्चे पतंगे लूट रहे थे। इसी दौरान वह खेतों में पतंगे लूटने के लिए चले गए तो खेतों के बीच बैठे खेत मालिक ने बच्चों पर दो फायर कर दिए जिसमें एक गोली उसके बेटे सुमित को जांघ में लगी है।उसके बेटे सुमित का उपचार बटाला के सिविल अस्पताल में चल रहा है। इसके बाद उन्होंने थाना सिविल लाइन बटाला को सूचित कर दिया गया है।
इस संबंध में थाना सिविल लाइन बटाला के एसएचओ जसपाल सिंह ने बताया कि प्राथमिक पूछताश के दौरान यह सामने आया है कि बटाला का क्षेत्र मलावा की कोठी के पास खेत का मालिक खेतों में बैठा था। इसी दौरान जब कुछ बच्चे पतंग लूटने उसके खेतों में गए तो खेत मालिक ने बच्चों को भगाने के लिए दो फायर किए, जिसमें एक गोली एक सुमित नामक बच्चे की टांग में लगी है। बच्चे के पारवारिक सदस्यों के बयान लिए जा रहे और आरोपी खेत मालिक के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी।