पैसों के लेन देन को लेकर हुए विवाद से युवक के पेट में चाकू मार हत्या की
•पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ हत्या का मामला किया दर्ज,नामजद फरार
विक्की कुमार
घुमान(बटाला),31दिसंबर-घुमान के पास एक सत्संग घर के नजदीक शुक्रवार को पैसों के लेन देन से हुए विवाद के चलते दो युवकों ने एक युवक के पेट में चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी। मृतक युवक की पहचान अजय कुमार (22) निवासी गांव वीला बज्जू के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बटाला के सिविल अस्पताल में भेज दिया है। वहीं पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना घुमान के एसएचओ जसपाल सिंह ने बताया की प्राथमिक जांच से पता चला है कि अजय कुमार निवासी गांव वीला बज्जू ने रिश्तेदारी में ही एक साहिल नामक युवक से एक हजार रूपए लेने थे।
शुक्रवार की बाद दुपिहर को साहिल ने अजय को घुमान के एक सत्संग के पास पैसे लेने के लिए बुलाया था। वहां पर साहिल और अजय के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान साहिल और उसके भाई रोहन ने अजय के पेट में दो वार किए। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। गंभीर घायल हालत में अजय को पहले घुमान के सिविल अस्पताल ले जाया गया मगर अजय की गंभीर हालत को देखते हुए घुमान से उसे बटाला रेफर कर दिया गया। जब अजय को बटाला के सिविल अस्पताल पहुंचाया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसएचओ ने आगे बताया कि मृतक के परिवारिक सदस्यों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और आरोपी साहिल और उसके भाई रोहन निवासी घुमाण के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया हैं। फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं। जल्द ही नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।